इंटर रजिस्ट्रेशन के लिए रही िवद्यार्थियों की भीड़

स्कूलों में भी रजिस्ट्रेशन के लिए साइबर कैफे संचालक से कर रहे संपर्क रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर, इ मेल आइडी आदि भर कर देना जरूरी नवादा : इंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूलों व कॉलेजों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इंटर का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके लिए आवेदन लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 12:38 AM

स्कूलों में भी रजिस्ट्रेशन के लिए साइबर कैफे संचालक से कर रहे संपर्क

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर, इ मेल आइडी आदि भर कर देना जरूरी
नवादा : इंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूलों व कॉलेजों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इंटर का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके लिए आवेदन लेने के लिए ही नगर के आरएमडब्ल्यू कॉलेज, सेठ सागरमल कॉलेज, केएलएस कॉलेज आदि में लंबी लाइन देखने को मिली.
विभागीय स्तर की तिथि के अनुसार स्कूलों व कॉलेजों में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया जाना है. संस्थानों द्वारा इसके लिए एक प्रफार्मा बनाया गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन में भरे जाने वाले कॉलम से जुड़ी जानकारियां ली जा रही हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी का आधार नंबर, इ मेल आइडी, बैंक अकाउंट नंबर आदि भर कर दिया जाना है.
इसे तैयार करने के लिए छात्र-छात्राएं परेशान दिख रहे हैं. कॉलेजों में छात्रों की अधिक संख्या होने के कारण अधिक समस्या आ रही है. स्कूलों में भी आवेदन के बाद ऑनलाइन करने के लिए साइबर कैफे से संपर्क कर रहे हैं. जानकारी हो कि रजिस्ट्रेशन के लिए इस बार केवल स्कूल या कॉलेज प्रबंधन को अधिकार दिया गया है.
विद्यार्थी अकेले अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहीं करवा पायेंगे, क्योंकि सभी संस्थानों को गोपनीय कोड दिया गया है. हालांकि कुछ स्कूलों के प्राचार्य भीड़ व परेशानी से बचने के लिए बच्चों को ही आवेदन देकर ऑनलाइन करने के लिए भेज दिया गया है. संस्थानों द्वारा अधिक राशी लिये जाने की शिकायत भी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version