मुकदमों में समझौते के लिए करें प्रेरित

सुझाव. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चर्चा अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंचम ने जिले भर के सरपंचों के साथ की बैठक नवादा कार्यालय : व्यवहार न्यायालय के परिसर में शनिवार को जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गीता वर्मा के आदेश पर जिले भर के सरपंचों की बैठक आयोजित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 5:07 AM

सुझाव. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चर्चा

अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंचम ने जिले भर के सरपंचों के साथ की बैठक
नवादा कार्यालय : व्यवहार न्यायालय के परिसर में शनिवार को जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गीता वर्मा के आदेश पर जिले भर के सरपंचों की बैठक आयोजित की गयी. लोक अदालत के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंचम सह डीएलएसए सचिव राजेश कुमार ने कहा कि 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग अपने मुकदमों का निबटारा करा सकते हैं, इसके लिए जिले की 187 पंचायतों के सरपंच विशेष पहल करके लोगों को समझौता के माध्यम से वादों का निबटारा करवाने में अपनी भूमिका निभायें. न्यायालयों पर बढ़ रहे मुकदमों के दबाव से लोगों को त्वरित न्याय मिलने में दिक्कतें आती हैं.
सरपंच ग्रामीणों के छोटे-मोटे समझौता वाले मुकदमों को निबटाने में अपनी पहल करें. इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, बैंक ऋण, राजस्व, वन अधिनियम, बीमा वाद सहित अन्य मामलों का निबटारा समझौता द्वारा किया जाना है. बैठक में 14 प्रखंडों की पंचायतों से बड़ी संख्या में सरपंच उपस्थित हुए. बैठक के संचालन में डीएलएस कर्मी राकेश कुमार, सुशील कुमार, रामाशीष पासवान, अमित कुमार व अन्य तत्पर रहे.
बैठक में शामिल सरपंच व अन्य.

Next Article

Exit mobile version