बहनों ने भाइयों के लिए मांगी खुशहाली
रजौली : प्रखंड क्षेत्र में बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र के लिए भैयादूज पर्व धूमधाम से मनायी. भाइयों की दीर्घायु की कामना के लिए बहनों ने भैयादूज का व्रत रखी. सही मायनों में यह व्रत बहन-भाई के पवित्र स्नेह का प्रतीक माना जाता है. व्रत की विधियों के अनुसार बहने उपवास रहकर यह […]
रजौली : प्रखंड क्षेत्र में बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र के लिए भैयादूज पर्व धूमधाम से मनायी. भाइयों की दीर्घायु की कामना के लिए बहनों ने भैयादूज का व्रत रखी. सही मायनों में यह व्रत बहन-भाई के पवित्र स्नेह का प्रतीक माना जाता है. व्रत की विधियों के अनुसार बहने उपवास रहकर यह पूजा की. घर के आंगन अथवा दरवाजे पर बहनों ने समूह में चावल का चूर्ण व गाय के गोबर से खूबसूरत सा घेरा बनायी. इसमें समाठ, फुलमाला, अक्षत रोली, रेंगनी का फूल, कद्दू का फूल, कुसी केराव का दाना आदी से बहने अपने भाई को तिलक रोली से अभिषेक कर उनकी खुशहाली की कामना करती है. बदले में भाई उपहार या दक्षिणा स्वरूप बहनों को रुपये, आभूषण या पसंद की वस्तु दान करते हैं.
गोविंदपुर : प्रबहनों ने भैया दूज पर भाई की लंबी उम्र के लिए उपवास रख कर पूजा-अर्चना की तथा भाई की लंबी उम्र की मनोकामना की. भैया दूज पूजा कर रही महिलाओं ने बताया कि भैया दूज पर पूजा-अर्चना कर विधि विधान से रस्म अदा करने के बाद भाई के सारे दोष अपने माथे ले लेती है. बाद में भाई को भक्ति गीत भी सुनाने की रस्म निभायी जाती है. इसके बाद रूई के बंधन पहनाते हैं तथा मिठाई खिलाते हैं.
पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में चित्रांश परिवार के लोगों ने चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण कर मनोकामना के लिए भगवान से प्रार्थना की. इधर, दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम के साथ भैया दूज का त्योहार संपन्न हुआ. बहनों ने यमद्वितिया को अपने भाई की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांध कर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना ईश्वर से की.