छात्रों की सूची बनाने में परेशान रहे प्राचार्य
विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भेजी जानी है सूची नवादा नगर. शिक्षा विभाग द्वारा चार नवंबर तक हर हाल में राज्य कार्यालय को मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक व सेनेटरी नेपकीन योजना आदि योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को दिलाने के लिए सूची भेजने के काम में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व कर्मचारी शुक्रवार […]
विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भेजी जानी है सूची
नवादा नगर. शिक्षा विभाग द्वारा चार नवंबर तक हर हाल में राज्य कार्यालय को मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक व सेनेटरी नेपकीन योजना आदि योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को दिलाने के लिए सूची भेजने के काम में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व कर्मचारी शुक्रवार को भी परेशान दिखे. विभाग द्वारा जिन स्कूलों से सूची प्राप्त नहीं हुई थी वहां के प्राचार्य व कर्मियों की मदद करने के लिए बीआरपी को लगाया गया था. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में सूची बनवाने का काम किया जा रहा था.
नौवीं व 10वीं में कुल नामांकन के अलावे सामान्य, पिछड़ी व एससी-एसटी के अलग अलग आंकड़ा देना था. इसके साथ ही कितने विद्यार्थियों के बैंक खाता हैं इसकी जानकारी सूची में देना है. सूची को तैयार करने के लिए विभिन्न स्कूलों के लोग रजिस्टर से आंकड़े जमा करते दिखे. स्कूल में अलग-अलग कई स्थानों पर बैठ कर लोग सूची तैयार कर रहे थे.