सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारा धक्का, गंभीर रूप से जख्मी को भेजा गया पीएमसीएच नवादा/नारदीगंज : राजापुर गांव स्थित अकौना पुल पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के जोता गांव का मोहम्मद अरमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 5:46 AM

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारा धक्का, गंभीर रूप से जख्मी को भेजा गया पीएमसीएच

नवादा/नारदीगंज : राजापुर गांव स्थित अकौना पुल पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के जोता गांव का मोहम्मद अरमान व लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा का मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती करवाया. घायलों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए एसआइ सीताराम पासवान व सुरक्षा बल के साथ सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल लाने के दौरान बुरी तरह से जख्मी मोहम्मद अरमान की मौत हो गयी.
जबकि गंभीर रूप से घायल मोहम्मद मुमताज को पटना रेफर कर दिया गया.अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई मोहम्मद रुस्तम व मोहम्मद फारुख ने बताया कि उनकी बहन के मोबाइल पर हुई बातचीत में इस दुर्घटना जानकारी हुई. दोनों युवक नवादा में ही मार्बल का काम करते थे. सुबह अपने गांव जोता से बाइक से नवादा जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी. मृतक मोहम्मद अरमान की एक छह साल की बच्ची व दो साल का बच्चा हैं. जबकि, मोहम्मद मुमताज के परिजन को घटना की जानकारी नहीं हो पायी हैं. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version