ट्रैक्टर के लिए अनशन पर बैठे वृद्ध
डोला निवासी जयनंदन चौरसिया ने थानाध्यक्ष पर लगाया आरोपियों को छोड़ने का आरोप नवादा सदर. चोरी गये ट्रैक्टर नहीं मिलने पर मंगलवार को समाहरणालय द्वार के पास पकरीबरावां की उकौड़ा पंचायत के डोला निवासी जयनंदन चौरसिया अनशन पर बैठ गये हैं. धरने पर बैठे वृद्ध जयनंदन चौरसिया थानाध्यक्ष पर आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का […]
डोला निवासी जयनंदन चौरसिया ने थानाध्यक्ष पर लगाया आरोपियों को छोड़ने का आरोप
नवादा सदर. चोरी गये ट्रैक्टर नहीं मिलने पर मंगलवार को समाहरणालय द्वार के पास पकरीबरावां की उकौड़ा पंचायत के डोला निवासी जयनंदन चौरसिया अनशन पर बैठ गये हैं. धरने पर बैठे वृद्ध जयनंदन चौरसिया थानाध्यक्ष पर आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगाते हैं.
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर 15 जुलाई को चोरी गयी. इस संबंध में एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में अशोक साव व धनंजय पासवान को आरोपित बनाया गया,जिसमें अशोक साव को पकड़ कर थाने को सुपुर्द किया गया. थानेदार ने पैसे लेकर उसे छोड़ दिया. जयनंदन चौरसिया ने एसपी पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मेरा ट्रैक्टर नहीं मिल जाता, मैं अनशन नहीं तोडूंगा. चाहे मेरी जान चली जाये.