धान की कटाई नहीं होने से किसान चिंतित

मजदूरों के पलायन से धान की कटाई प्रभावित नारदीगंज : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों के पलायन से धनकटनी प्रभावित हो रही है. धनकटनी नहीं होने से किसान मायूस हो रहे हैं. किसान मजदूरों के पलायन से काफी परेशान है. प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद भी मजदूरों का पलायन रूक नहीं सका. किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:13 AM
मजदूरों के पलायन से धान की कटाई प्रभावित
नारदीगंज : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों के पलायन से धनकटनी प्रभावित हो रही है. धनकटनी नहीं होने से किसान मायूस हो रहे हैं. किसान मजदूरों के पलायन से काफी परेशान है.
प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद भी मजदूरों का पलायन रूक नहीं सका. किसान मजदूरों की तलाश में प्रतिदिन भटक रहे हैं, बावजूद मजदूर नहीं मिल पा रहा है. इधर, धान की बाली भी पक कर तैयार हो रहा है. इस परिस्थिति में अगर धान की कटाई नहीं हुई तो फसल की उपज में कमी आने की आशंका बनी हुई है. साथ ही समय पर तैयार फसल की कटाई नहीं होने पर कई प्रकार के रोग का भी डर बना हुआ है. इन रोगों में बाली का सुखना हल्दिया, सुखड़ा आदि प्रमुख है. मजदूरों के पलायन में ईंट भट्ठे के मालिक व बिचौलिया की प्रमुख भूमिका मानी जा रही है. किसान प्राकृतिक आपदाओं से उबर का महंगे कीमत पर खाद्य की खरीद कर अच्छी उपज की है. बावजूद कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहा है.
सरकार ने मजदूरों को पलायन को रोकने के लिए मनरेगा समेत कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता व अनदेखी के कारण योजनाएं दम तोड़ रही है. कहुआरा निवासी सुधीर सिंह, काजी बिगहा निवासी देवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, बस्ती बिगहा निवासी अशोक सिंह, जनपुरा निवासी मुरारी सिंह समेत अन्य किसानों ने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण मजदूरों का पलायन जारी है. इस कारण किसानों के सामने विकट समस्या हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version