नक्सलियों ने खरौंधडीह रेलवे स्टेशन पर की गोलीबारी

नवादा/सिरदला : निर्माणधीन खरौंधडीह रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की रात करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिल पर आये नक्सलियों ने निर्माणधीन टिकट काउंटर भवन के पीछे चार राउंड गोलियां चलायीं. घटना के बाद नक्सली स्टेशन से सटे कुंभियातरी की जंगल की तरफ कूच कर गये. घटना की पुष्टि स्टेशन पर काम कर रहे मजदूरों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 8:06 AM
नवादा/सिरदला : निर्माणधीन खरौंधडीह रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की रात करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिल पर आये नक्सलियों ने निर्माणधीन टिकट काउंटर भवन के पीछे चार राउंड गोलियां चलायीं. घटना के बाद नक्सली स्टेशन से सटे कुंभियातरी की जंगल की तरफ कूच कर गये. घटना की पुष्टि स्टेशन पर काम कर रहे मजदूरों व ग्रामीणों ने की है. पता चला है कि नक्सली पहले बाइक से क्षेत्र की रेकी करते हैं, फिर वारदात को अंजाम दिया जाता है.
पिछले गुरुवार की रात करीब आठ बजे खरोंधडीह रेलवे स्टेशन के निर्माण में लगे मशीन व ठेकेदार के वाहनों को आग के हवाले कर दिये जाने के बाद से क्षेत्र में काफी दहशत कायम है. काम करा रहे ठेकेदार व मजदूरों की पिटाई करते हुए निर्माण कार्य में लगे मशीन पोकलेन व मिक्सचर मशीन सहित ठेकेदार का बोलेरो व स्काॅर्पियो को आग लगा दी थी. घटना के बाद शुक्रवार को डीआइजी सौरव कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेकर कार्यरत मजदूरों से पूछताछ भी की थी. इस दौरान एसपी विकाश वर्मन, डीएसपी उपेंद्र कुमार, एएसपी नक्सल अभियान रवि भूषण, थानाध्यक्ष राजकुमार, सुधाकर कुमार, मिथिलेश कुमार, रविरंजन कुमार ने जंगल में छापेमारी अभियान भी चलाया था.
इस दौरान घटना स्थल से 315 बोर के दो इंसास राइफल की तीन व एसएलआर की तीन गोलियों का खोखा बरामद किया गया था. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. इसके बावजूद पुलिस की मौजूदगी में सरेआम नक्सलियों ने गोलीबारी कर चुनौती पेश की. सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार द्वारा इस घटना में असामाजिक तत्वों द्वारा रात में पटाखा छोड़ने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version