छात्राओं को बताये रसोई गैस इस्तेमाल के तरीके

नवादा सदर. गुरुवार को शहर के कन्या इंटर विद्यालय में रसोई गैस का सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. एचपीसीएल के जिला कोर्डिनेटर मंजरी अग्रवाल ने छात्राओं को बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गांव गांव में रसोई गैस पहुंच गयी है. लोगों को अब धुआं से निजात मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 8:07 AM
नवादा सदर. गुरुवार को शहर के कन्या इंटर विद्यालय में रसोई गैस का सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. एचपीसीएल के जिला कोर्डिनेटर मंजरी अग्रवाल ने छात्राओं को बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गांव गांव में रसोई गैस पहुंच गयी है.
लोगों को अब धुआं से निजात मिलने लगा है. उन्होंने छात्राओं को रसोई गैस के सुरक्षित इस्तेमाल के संबंध में कई जानकारियां दीं. मंजरी अग्रवाल ने कहा कि गैस का सुरक्षित इस्तेमाल करके ही किसी घटना को दूर किया जा सकता है. मंजरी अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही आप रसोई गैस के उपभोक्ता बनते हैं, आपको छह लाख का बीमा घटना तथा 30 लाख रुपये प्रति घटना के लिए चिकित्सा खर्च कवर करता है.
सिलेंडर को हमेशा सीधा करके रखें. रसोई गैस का इस्तेमाल वैसे स्थल पर करें, जहां हवा का आवागमन हो. मौके पर उज्ज्वला प्रभारी आकृति सुमन, राजश्री एचपी गैस के राजेश्वर प्रसाद, राजेश, प्रो ओम प्रकाश गुप्ता, नवादा गैस एजेंसी के मनोज कुमार, मुन्ना कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version