राष्ट्रीय लोक अदालत में 14 बेंचों का किया गया गठन
Advertisement
मुकदमों के निबटारे के लिए पहुंचे सैकड़ों लोग
राष्ट्रीय लोक अदालत में 14 बेंचों का किया गया गठन लोगों की सुरक्षा को थे कड़े इंतजाम नवादा कार्यालय : लंबे समय से चल रहे मुकदमों को सुलह करके निबटारा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शनिवार को व्यवहार न्यायालय पहुंचे. जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार चेयरमैन गीता वर्मा के […]
लोगों की सुरक्षा को थे कड़े इंतजाम
नवादा कार्यालय : लंबे समय से चल रहे मुकदमों को सुलह करके निबटारा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शनिवार को व्यवहार न्यायालय पहुंचे. जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार चेयरमैन गीता वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का शिविर आयोजित किया गया. न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बेहतर व्यवस्था की गयी. लोगों की पहुंची भीड़ को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए कई इंतजाम किये गये थे.
लोगों की सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी विकास बर्मन ने भी न्यायालय परिसर का दौरा किया. मुख्य भवन के साथ ही न्यायालय परिसर के उत्तरी हिस्से में लोगों के लिए स्टॉल लगाये गये थे.
सुलभ न्याय के लिए 14 बेंचों का गठन: बैंकिंग, ऋण, बीमा,राजस्व, मनरेगा, पारिवारिक व वैवाहिक विवाद, उपभोक्ता सरंक्षण, टेलीफोन, वन अधिनियम, एमएसीटी,भूमि अधिग्रहण, नाप तौल, म्यूटेशन, बिजली,उत्पाद व सुलहनीय दीवानी व फौजदारी जैसे विषयों से संबंधित मुकदमों के निबटारे के लिए कुल 14 न्यायिक बेंच गठित किये गये. इन मुकदमों के निबटारे के लिए परिवार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दूधनाथ सिंह, पीसी पांडेय, केके सिंह, आइसी चतुर्वेदी, राजेश कुमार, मोहम्मद हबीबुल्ला, रंजीत कुमार, संदीप अग्निहोत्री, अनिंदिता सिंह, संदीप कुमार मिश्र, सुबीर कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता सहित प्रशिक्षु अधिकारी दीपक कुमार व विमलेश कुमार उपस्थित थे.
बैंकिंग वादों के निबटारे के लिए पहुंचे अधिक लोग : राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिंग से संबंधित एनपीए खातों, ऋण, बीमा जैसे मुद्दों से जुड़े मुकदमों के निबटारे के लिए सबसे ज्यादा लोग पहुंचे. एसबीआइ, एडीबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एमबीजीबी, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, केनरा बैंक के अधिकारी वादों के निबटारे के लिए लोगों की मदद करते दिखे. सुविधा के लिए लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आरआर झा, शैलेश कुमार सिन्हा, कुमार राजेश, मुन्ना प्रसाद, एस केरकेट्टा, सुनील कुमार, राजकुमार चंद्रेश, लक्ष्मी श्रेष्ठ सहित विभिन्न बैंक अधिकारी मौके पर उपस्थित थे.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रहा तत्पर : इस दौरान डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता व कर्मचारी त्वरित निष्पादन के काम में सहयोग करते रहे. पैनल अधिवक्ता तब्बसुम मेहर, अनिल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद नाथ, मदन पांडेय, बरकतुल्ला खान, प्रवीण कुमार, सतीश कुमार, निशा गुप्ता, सुनीता कुमारी, उपेंद्र कुमार सुमन, रतन कुमार,चंद्रशेखर सिंह, मुकेश सिंह, अनिल कुमार उपस्थित थे. डीएलएसए के कर्मचारी सुशील कुमार, राकेश कुमार, कुणाल कुमार, आशुतोष कुमार, अली शब्बीर हसनैन, दिवाकर कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement