Loading election data...

पप्पू यादव का भड़काऊ बयान : एटीएम से पैसे नहीं निकले तो लगा दो आग

नवादा : बिहारके मधेपुरासे सांसद और जन अधिकार पार्टीके प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नेमोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. नालंदा पहुंचे पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकलते और वो बेकार साबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 1:42 PM

नवादा : बिहारके मधेपुरासे सांसद और जन अधिकार पार्टीके प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नेमोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. नालंदा पहुंचे पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकलते और वो बेकार साबित हो रहे हैं तो उनमें आग लगा देना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कहा कि पीएम मोदी केइसफैसले से आमजनता और किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल उत्पादन का मूल्य नहीं मिल पा रहा है और न ही पैसे. सांसद ने कहा कि अगर बैंक और एटीएम से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो लोग उसे आग के हवाले कर दें. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर लोगों की समस्या दूर नहीं हुई तो मैं और मेरी पार्टी सदन को चलने नहीं देंगे और बिहार को भी बंद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version