चाचा ने ही किया दुष्कर्म का प्रयास

एसपी के जनता दरबार में पहुंचा मामला नवादा : एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के जनता दरबार में गुरुवार को एक मामला पहुंचा, जिसमें चाचा पर ही भतीजी का दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगाया गया. मामला कादिरगंज ओपी के कमलपुरा गांव का है. पीड़िता अपनी मां के साथ शिकायत करने पहुंची थी. उसने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 4:10 AM

एसपी के जनता दरबार में पहुंचा मामला

नवादा : एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के जनता दरबार में गुरुवार को एक मामला पहुंचा, जिसमें चाचा पर ही भतीजी का दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगाया गया. मामला कादिरगंज ओपी के कमलपुरा गांव का है.

पीड़िता अपनी मां के साथ शिकायत करने पहुंची थी. उसने बताया कि उसका चाचा नरेश महतो उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उसके द्वारा विरोध करने पर वह छोड़ दिया. अभी गलत आरोप लगा कर चाचा व चचेरे भाई दीपू कुमार, चंचल कुमार, चाची शर्मिला देवी, चचेरी बहन शीसम देवी, भाभी रीना देवी व बहनोई मुन्ना प्रसाद ने मारपीट किया. पीड़िता ने बताया कि घटना 4 फरवरी की है.

स्थानीय थाने में कोई सहयोग नहीं मिलने पर जनता दरबार में आना पड़ा है. उधर, कादिरगंज के पचंबा निवासी अकिल आलम ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर एक लाख 30 हजार रुपये का ठगी करने की शिकायत की. विकलांग अकिल ने बताया कि नगर थाने के पार नवादा डोभरा पर निवासी अविनाश कुमार ने उक्त केंद्र खुलवाने के नाम पर सिक्युरिटी राशि के रूप में ठगी किया है.

यह ठगी का काम दो माह पहले किया गया था. गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में करीब 40 मामलों से संबंधित शिकायत लेकर फरियादी पहुंचे. एसपी के नहीं रहने पर सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने सुना फरियाद, जिसमें आरोपितों की गिरफ्तारी, घरेलू विवाद, घरेलू झगड़ा आदि शामिल था.

Next Article

Exit mobile version