गली-मुहल्ले होंगे रोशन

10 नयी हाइमास्ट सहित छह सौ वेपर व एलइडी बल्ब लगाने की तैयारी नवादा नगर. शहर में सड़कों पर रोशनी के लिए वेपर लाइट व एलइडी लाइट लगाये जायेंगे. नगर पर्षद द्वारा इसके लिए टेंडर निकाला जा चुका है. नगर पर्षद के कुल 33 वार्डों में यह बल्ब लगाये जाने हैं, ताकि लोगों को रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:40 AM
10 नयी हाइमास्ट सहित छह सौ वेपर व एलइडी बल्ब लगाने की तैयारी
नवादा नगर. शहर में सड़कों पर रोशनी के लिए वेपर लाइट व एलइडी लाइट लगाये जायेंगे. नगर पर्षद द्वारा इसके लिए टेंडर निकाला जा चुका है. नगर पर्षद के कुल 33 वार्डों में यह बल्ब लगाये जाने हैं, ताकि लोगों को रात के समय सड़कों पर रोशनी मिल सके. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में पुराने हाइमास्ट लाइट के अलावे नये 10 हाइमास्ट लाइट लगाये जायेंगे. रोड के चारों तरफ रोशनी करने के लिए शहर में प्रजातंत्र चौक, लाल चौक, इंदिरा गांधी चौक, भगत सिंह चौक, सद्भवना चौक, पम्पुकल रोड, खुरी नदी पुल के पास आदि स्थानों पर यह हाइमास्ट का लाइट लगा हुआ है, इसमें लगभग काम कर रहा है. नये 10 हाइमास्ट लाइट लगने से लोगों की सुविधा बढ़ेगी. नये स्थानों का चयन की किया जा रहा है.
बल्ब लगाने का काम होगा शुरू
वार्ड क्षेत्र के गली-मुहल्लों में रोशनी के लिए 377 एलइडीलाइट व 250 वेपर लाइट लगाये जायेंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नगर पर्षद द्वारा वार्ड में जरूरत के मुताबिक इन बल्बों का वितरण किया जा रहा है. नगर पर्षद के अधिकारियों ने कहा कि सड़कों पर रोशनी के लिए किये जा रहे इस कवायद को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version