जांच में कम मिले सिक्योरिटी गार्ड, एजेंसी पर शोकाॅज
सीएस ने रात में सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
नवादा कार्यालय. देर रात सदर अस्पताल में सीएस डॉ नीता अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया. सीएस ने ड्यूटी पर तैनात सभी सिक्योरिटी गार्ड्स को बुलाया और गिनती करने पर पाया कि 27 गार्ड्स की जगह मात्र 13 सिक्योरिटी गार्ड्स काम कर रहे थे. विभागीय जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में कुल 90 सिक्योरिटी गार्डस ड्यूटी में हैं. इसमें मॉर्निंग शिफ्ट में 36 सिक्योरिटी गार्ड्स इवनिंग शिफ्ट में 27 और नाइट शिफ्ट में भी 27 सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर तैनात रजिस्टर में होते हैं. लेकिन, जब सदर अस्पताल में निरीक्षण किया गया, तो ड्यूटी पर मात्र 13 सिक्योरिटी गार्ड पाये गये. . बनती है पूरी हाजिरी, लेकिन रहते हैं गायब यह कोई आम बात नहीं है, रजिस्टर पर सिक्योरिटी गार्डों की पूरी हाजिरी बनी रहती है और पूरी सैलरी भी जाती है लेकिन ऑन ड्यूटी गॉड्स मौजूद नहीं होते हैं. यह रजिस्टर की खानापूर्ति विभाग के आंखों के नीचे खेल चल रह रहा है. सभी शिफ्ट की पूरी हाजिरी प्रत्येक महीने जाती है और ड्यूटी पर सिक्योरिटी गार्ड नजर नहीं आते हैं. नहीं मिलती है पूरी सैलरी: मौके पर उपस्थित सभी सिक्योरिटी गार्ड्स का एक ही बात कहना था कि 14 हजार हमें सैलरी के लिए बोला जाता है, लेकिन हाथ में पांच हजार मिलती हैं. इसमें की एक हजार ऐसी और जीएफ के नाम पर काटा जाता है. पूरी ड्यूटी करने के बाद भी महीने भर की पूरी सैलरी नहीं मिलती है. क्या कहते हैं अधिकारी सीएस ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले गार्ड्स की पूरी जांच की जायेगी. सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर कम रहने के बावजूद उनका पूरा अटेंडेंस कैसे बन रहा था, जो भी इसमें दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में एजेंसी से कारण पूछा गया है. डॉ नीता अग्रवाल, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल, नवादा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है