शहर की दुकानों में लग रहीं स्वाइप मशीनें, हो रही सुविधा

बैंकों में लिये जा रहे मशीन के लिए आवेदन नवादा सदर : नोटबंदी के बाद शहर में कैशलेस ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ने लगा है. दुकानों में कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर दुकानदारों द्वारा स्वाइप मशीन लगायी जा रही हैं. मशीन के लिए बैंक में आवेदन जमा लिए जा रहे हैं. अब बैंक के समक्ष समस्या यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:17 AM

बैंकों में लिये जा रहे मशीन के लिए आवेदन

नवादा सदर : नोटबंदी के बाद शहर में कैशलेस ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ने लगा है. दुकानों में कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर दुकानदारों द्वारा स्वाइप मशीन लगायी जा रही हैं. मशीन के लिए बैंक में आवेदन जमा लिए जा रहे हैं. अब बैंक के समक्ष समस्या यह उत्पन्न है कि किसे पहले मशीन उपलब्ध करायें. शहर के कई बड़ें दुकानों में पहले से ही स्वाइप मशीन कार्य कर रही है

नोटबंदी के बाद कैशलेस कारोबार का दौर तेजी से फैल रहा है. छोटे-बड़े दुकानों में भी स्वाइप मशीन लगाने का प्रचलन तेज हो गया है. सामान की खरीदारी करने वाले लोग डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रुपये का भुगतान कर रहे हैं.

व्यवस्था है सुलभ : शहर के बड़े कारोबारी इसे अपना कर काफी सहज महसूस करते हैं. कई बड़े व्यवसायियों का कहना है कि कैशलेस व्यवस्था से लोगों को काफी राहत मिलेगी. स्वाइप मशीन के जरिये खरीदारी भी काफी सुलभ हुई है. बताया जाता है कि कई बड़े कारोबारी पहले से ही इस व्यवस्था को अपना रखा है.

स्टेट बैंक में आ रहे सर्वाधिक आवेदन : स्वाइप मशीन को लेकर ऐसे तो सभी बैंक में दुकानदारों द्वारा आवेदन दिये जा रहे हैं, लेकिन सर्वाधिक आवेदन भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आ रहे हैं.

आइडीबीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में स्वाइप मशीन के लिए दुकानदारों का आवेदन प्राप्त हो रहा है. दुकानदारों के समक्ष यह समस्या है कि आवेदन देने के बाद भी स्वाइप मशीन नहीं मिल रहा है. स्वाइप मशीन आपूर्ति करने वाली कंपनी मांग के अनुरूप मशीन नहीं दे पा रही है. दुकानदारों, लोगों को स्वाइप मशीन मिलने के बाद खरीद बिक्री में काफी सहूलियत होगी. दुकानदारों को बिक्री किये गये वस्तुओं का लेखा जोखा रखने की जरूरत नहीं होगी. खरीदारी करने वाले लोग भी कैशलेस होकर बाजार से खरीदारी करने में सहूलियत होगी.

Next Article

Exit mobile version