याद किये गये राजेंद्र बाबू

नवादा नगर : प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों में आयोजित किया गया. शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्राचार्य सीता राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि योग्यता के बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 6:31 AM

नवादा नगर : प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों में आयोजित किया गया. शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्राचार्य सीता राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि योग्यता के बल पर उन्होंने भारत को दुनिया में पहचान दिलाने के लिए काम किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में नि:शक्त दिवस के मौके पर सूरदास, मिल्टन,

लुई ब्रेल के साथ ही वर्तमान में हॉकिंग स्टीफेन के सरलता, त्याग व इनके उपलब्धियों के बारे में चर्चा की. मंच का संचालन अंगरेजी शिक्षक डॉ मदन कुमार ने किया. मौके पर व्याख्याता अरुण कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिन्हा, सरोज कुमार आदि मौजूद थे. इधर, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती वरीय शिक्षक शिव कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में मनायी गयी. कार्यक्रम में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया.

मंच का संचालन शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने किया. कन्हाई इंटर स्कूल में प्राचार्य रामशरण प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सांस्कृतिक व कला मंच की ओर से राजेंद्र बाबू की जयंती मनायी गयी. मौके पर रवींद्र कुमार पांडेय, रामस्वरूप प्रसाद, प्रमीला कुमारी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version