15 के बाद खरीद होने की उम्मीद

अनदेखी. धान की खरीद के लिए सभी पैक्स तैयार नहीं, नमी का बहाना एक किसान अधिकतम 150 क्विंटल धान की कर सकेगा बिक्री पिछले साल की तुलना में 60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा समर्थन मूल्य नवादा नगर : किसानों से धान की खरीद शुरू होने में अभी लगभग एक सप्ताह का और समय लग सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 5:31 AM

अनदेखी. धान की खरीद के लिए सभी पैक्स तैयार नहीं, नमी का बहाना

एक किसान अधिकतम 150 क्विंटल धान की कर सकेगा बिक्री
पिछले साल की तुलना में 60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा समर्थन मूल्य
नवादा नगर : किसानों से धान की खरीद शुरू होने में अभी लगभग एक सप्ताह का और समय लग सकता है. खलिहानों के रखे धान में नमी की मात्रा अधिक होने की बात कह कर खरीद को फिलहाल टाला जा रहा है. जिले में इस बार रिकार्ड धान की उपज हुई है. सरकार की ओर से धान के लिए तय किये गये समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया है, इसलिए किसान पैक्स के माध्यम से धान की खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. धान की खरीद के लिए सभी पैक्स अभी तैयार नहीं हो पाये हैं. विभागीय जानकारी के मुताबिक, 109 पैक्स धान की खरीद के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है. इनके पास अपना गोदाम होने के साथ ही पिछले साल की खरीद का पूरा ब्योरा देकर खरीद की प्रक्रिया शुरू करने को तैयार है.
खरीद के लिए रुपये उपलब्ध : जिले में धान की खरीद के लिए विभाग के पास रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. पहले चरण में धान की खरीद के लिए 19 करोड़ रुपये से अधिक का सीसीए पैक्सों को मिला है, इसी प्रकार मिलरों से तैयार चावल के बदले में भुगतान के लिए 56 करोड़ का सीसीए उपलब्ध करा दिया गया है. किसानों को बिक्री के 48 घंटों में आरटीजीएस से बैंक खाते के माध्यम से भुगतान कर दिया जाये, इसके लिए सभी को-ऑपरेटिव को विभाग की ओर से निर्देश दे दिया गया है.
दस्तावेज का सत्यापन जरूरी : धान बिक्री के लिए किसानों द्वारा दिये जाने वाले जमीन के दस्तावेज के स्वयं से अभिप्रमाणित करके उपलब्ध कराना है. जमीन के विवरण के लिए लगान का रसीद, केसीसी या एलपीसी की छाया प्रति जमा किया जाना है. बटाई पर उपज करने वाले किसानों को अपने जमीन का सत्यापन किसान सलाहकार या पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा किया जाना है.
धान की हुई है रिकार्ड उपज : पिछले कई वर्षों के बाद जिले में इस बार धान की उपज अपेक्षा में अधिक हुई है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में चार लाख 76 हजार मीटरिक टन धान की उपज हुई है. पैक्सों व व्यापार मंडल द्वारा होने वाले धान खरीद के लिए किसानों को जमीन के दस्तावेज स्वअभिप्रमाणित करके जमा किया जाना है.
धान का समर्थन मूल्य बढ़ा : धान का समर्थन मूल्य इस बार प्रति क्विंटल 14 सौ 70 रुपये निर्धारित किया गया है, जो पिछले बार की तुलना में 60 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है. समर्थन मूल्य के अनुसार किसानों से धान खरीद के 48 घंटों के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से रुपये का भुगतान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version