एड्स से बचाव के लिए बताये उपाय

सिरदला : मंगलवार को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अहाना परियोजना के तहत हिंदुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग परमिशन एंड ट्रस्ट के सौजन्य से एड्स का ज्ञान बचाये शिशु की जान, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर एड्स रोग से बचाव के बारे में बताया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कलाकार मंजू श्रीवास्तव, उमा सिंह, विशंभर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:27 AM

सिरदला : मंगलवार को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अहाना परियोजना के तहत हिंदुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग परमिशन एंड ट्रस्ट के सौजन्य से एड्स का ज्ञान बचाये शिशु की जान, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर एड्स रोग से बचाव के बारे में बताया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कलाकार मंजू श्रीवास्तव, उमा सिंह, विशंभर राजपूत, सनी सिंह ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया की एचआइवी एड्स एक वाइरस है. यह मनुष्य के शरीर का रोग प्रतिरोधी क्षमता को कम कर देता है.

जब वाइरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर जाता है तब वह स्थिति एचआइवी पॉजिटिव कहलाता है. प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाने से शरीर में बीमारियां हो जाती हैं. इस स्थिति को एड्स कहा जाता है. साथ ही लोगों को टीम के साथ रहे एचएलएफपीपीटी के ओआरडब्ल्यू आदित्य कुमार व ब्रजभूषण कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया की यह बीमारी छुआछूत वाली नहीं है, यह छूने से नहीं फैलती है. बल्कि यह रक्त संक्रमित खून चढ़ाने से या असुरक्षित यौन संबंध बनाने से होती है.

एक दूसरे के संपर्क में आने से यह फैलती है. उन्होंने इसके बचाव के उपाय के बारे में बताया. कहा कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त, सुई के प्रयोग से बचें. अपने साथी से संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल करें. किसी का भी रक्त चढाने से पहले एचआइवी की जांच अवश्य करायें.

Next Article

Exit mobile version