छह दिनों से उप डाकघर से नहीं मिल रहे रुपये

वारिसलीगंज : उपडाकघर की वारिसलीगंज शाखा पिछले छह दिनों से कैशलेस चल रहा है. फलत: डाकघर से जुड़े ग्राहकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. मंगलवार को प्रभारी उप डाकपाल राजेश्वर कुमार ने बताया कि नोटबंदी के बाद कुछ दिनों तक स्थिति ठीक ठाक रही. पिछले सप्ताह से रुपये की आपूर्ति ठीक नहीं रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:29 AM

वारिसलीगंज : उपडाकघर की वारिसलीगंज शाखा पिछले छह दिनों से कैशलेस चल रहा है. फलत: डाकघर से जुड़े ग्राहकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. मंगलवार को प्रभारी उप डाकपाल राजेश्वर कुमार ने बताया कि नोटबंदी के बाद कुछ दिनों तक स्थिति ठीक ठाक रही. पिछले सप्ताह से रुपये की आपूर्ति ठीक नहीं रही है.

फलत: जुड़े ग्राहको, पेंशन या वेतन पाने वाले कर्मचारियों व रुपये निकासी करने वाले ग्राहको को रुपये नहीं मिल पा रहे है. सबसे ज्यादा परेशानी उन ग्राहकों को झेलनी पड़ रही है, जिनके घरों में शादी या श्रद्धा कार्यक्रम है. डाकघर में कैश के अभाव रहने से ग्राहकों को कर्ज या उधारी से काम निकालने की विवशता बन गयी है.

नोटबंदी की घोषण बाद वारिसलीगंज स्थित किसी भी बैंक लोगों के पुराने नोटों की बदली नहीं कर रहा था. तब एकमात्र डाकघर सुविधा पूर्वक सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए नोटों की बदली किया करता था. उपडाकपाल ने ग्राहकों को नोटों की आपूर्ति होते ही व्यवस्था सुधर जाने का भरोसा दिलवाया.

Next Article

Exit mobile version