सड़कों पर रेंगते रहे वाहन घरों में दुबके रहे नगरवासी
ठंड. जमीन पर उतर आये बादल, कोहरे के आगोश में शहर सुबह 10 बजे तक सूर्यदेव का नहीं हुआ दर्शन कोहरे के कारण लाइट जला कर गुजरते ट्रक. नवादा सदर : मंगलवार को ठंड का प्रकोप तेज हो गया है. देर रात से ही बादल जमीन पर उतर आये, इससे पूरा शहर कोहरे के आगोश […]
ठंड. जमीन पर उतर आये बादल, कोहरे के आगोश में शहर
सुबह 10 बजे तक सूर्यदेव का नहीं हुआ दर्शन
कोहरे के कारण लाइट जला कर गुजरते ट्रक.
नवादा सदर : मंगलवार को ठंड का प्रकोप तेज हो गया है. देर रात से ही बादल जमीन पर उतर आये, इससे पूरा शहर कोहरे के आगोश में आ गया. इससे खास कर गरीबों व बच्चों की खासी परेशानी हुईं. हालांकि, सुबह घूमने निकले लोगों ने कोहरे की सेल्फी भी साथियों के साथ ली. वाहनों की रफ्तार एकदम धीमी थीं. सुबह 10 बजे तक घने कोहरे के कारण लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए. कोहरे के बीच ही स्कूली बच्चे अपनी मंजिल की ओर गये. कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर भी देखी गयी. ट्रेनें भी विलंब से चलीं. अचानक ठंड बढ़ने का परिणाम है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलाव को लेकर अब जिले को रुपये नहीं भेजे गये हैं. शहर में सरकारी स्तर पर भी कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
दिसंबर के प्रथम सप्ताह से ठंड बढ़ने से लोगों को जीना मुहाल हो गया है.घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आ गयी है .सुबह 10 बजे तक घने कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहर में भी मंगलवार को कोहरे का असर देखा गया. भगवान भास्कर का दर्शन भी लोगों को काफी देर से हो गया.
यातायात पर असर : ठंड व कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर भी देखने को मिला. सड़क मार्ग व रेल सेवा पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा. एनएच पर भी चालकों को कोहरे के कारण हेड लाइट जला कर चलते देखा गया. ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले वाहनों की गति भी काफी कम रहीं. किऊल-गया रेलखंड पर भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. गया व किऊल की ओर से खुलने वाली ट्रेनें दो घंटे विलंब से खुलीं.
शहर में आठ स्थानों पर होता अलाव : ठंड से बचाव को लेकर नगर पर्षद की ओर से शहर के आठ स्थानों पर लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती है. मंगलवार को ठंड ने अलाव की व्यवस्था की याद तेज कर दी है. काम की तलाश में आये मजदूर भी ठंड से मुकाबला करते रहे.
आपदा प्रबंधन विभाग से नहीं मिले रुपये
ठंड को लेकर प्रत्येक साल नवंबर में ही आनेवाला आपदा के रुपये अब तक नहीं आये हैं. जिला आपदा प्रबंधन विभाग में से प्रत्येक प्रखंड में तीन-तीन हजार रुपये दिये जाते हैं. इससे लोगों को ठंड से बचाने को लेकर अलाव की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावे नगर पर्षद एरिया नवादा, नगर पंचायत एरिया वारिसलीगंज और हिसुआ में नगर पंचायत की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है. शुरुआती ठंड में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं.
हर साल ठंड से बचाव के लिए नगर पर्षद की ओर से अलाव का इंतजाम किया जाता है. इस साल भी इंतजाम किया जायेगा. पारा पांच से नीचे होने पर यह व्यवस्था होती है.
कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद,नवादा