16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU नेता की कार में मिली शराब, तीन लोग गिरफ्तार

नवादा : मंगलवार की दोपहर चितरकोली स्थित चेक पोस्ट पर उत्पाद वि भाग एवं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान (कार पर लगे डिस्प्ले बोर्ड के मुताबिक संभवत: पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव की गाड़ी से शराब पकड़ी गयी. इंडिका ब्रांड की इस कार का नंबर है बीआर 01बीबी-0356. इस कार से जांच […]

नवादा : मंगलवार की दोपहर चितरकोली स्थित चेक पोस्ट पर उत्पाद वि भाग एवं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान (कार पर लगे डिस्प्ले बोर्ड के मुताबिक संभवत: पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव की गाड़ी से शराब पकड़ी गयी. इंडिका ब्रांड की इस कार का नंबर है बीआर 01बीबी-0356. इस कार से जांच के दौरान 48 बोतल शराब मिली. सभी बोतलें रॉयल स्टैग ब्रांड की थीं. जांच के दौरान कार में बैठे सभी तीन लोगों उमेश महतो, अविनाश कुमार व मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये तीनों पटना में बड़ी पटनदेवी इलाके के हैं. पर, हैरत की बात है कि गाड़ी पकड़े जाने और उसमें सवार लोगों की गिरफ्ता री के बाद भी गाड़ी का ओनर कौन है, पता नहीं चल सका है.

वहीं एक खबर वैशाली से मिली जहां शराब की बोतल के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय थाने के खेडरपुरा गांव के पास पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी से शराब बरामद की तथा तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मैजिक गाड़ी से 672 बोतल शराब बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में रुसुलपुर निवासी वीरेंद्र सिंह, सरैया थाने के नागेश्वर पासवान व घनश्याम महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें