नारदीगंज : नारदीगंज बाजार स्थित तीन एटीएम एक माह से बंद है. एटीएम बंद रहने से ग्राहकों को रुपये की निकासी नहीं हो पा रही है. रुपये के लिए लोग भटक रहे है. ऐसा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर की रात को एक हजार व पांच सौ रुपये के नोटों को बंद करने के बाद स्थिति उत्पन्न हुई है. तीनों एटीएम शोभा की वस्तु बनी हुई है. ग्राहक रुपये के लिए एटीएम के दरबाजे पर पहुंचते है,लेकिन निराश उन्हें तब हाथ लगती जब दरबाजा बंद रहता है.
ऐसा ही नजारा गुरुवार को देखने को मिला. रुपये निकासी के लिए ग्राहकों को राजगीर, हिसुआ, नवादा अन्य जगहों पर स्थित एटीएम जाना पड़ा. लेकिन, वहां भी एटीएम में रुपये उपलब्ध नहीं कराने से लोगों को निराशा हाथ लगी. सरकार द्वारा बैंकिंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराने से आमलोग त्रस्त हो रहे हैं.
डाकघर का भी यही हाल है, एक माह के अंदर दो से तीन बार ही ग्राहकों को रुपये मिल पाये हैं. यहां भी रुपये उपलब्ध नहीं कराये जाने से ग्राहक आये दिन डाकघर का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि रुपये के अभाव में कामकाज प्रभावित हो रहा है. इस संदर्भ में नारदीगंज स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर भोला चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा रुपये उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. आये दिन रुपये के लिए काउंटर पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. गुरुवार को भी रुपये उपलब्ध नहीं कराये गये हैं.