शिक्षकों का समायोजन जल्द

नवादा नगर. शिक्षक-छात्र के अनुपात को बेहतर बनाते हुए सभी स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों का समायोजन किया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये जा रहे योजना के तहत सभी 16 सौ 98 प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को शिक्षक-छात्र के अनुपात में व्यवस्थित किया जाना है. 30 विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 8:16 AM
नवादा नगर. शिक्षक-छात्र के अनुपात को बेहतर बनाते हुए सभी स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों का समायोजन किया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये जा रहे योजना के तहत सभी 16 सौ 98 प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को शिक्षक-छात्र के अनुपात में व्यवस्थित किया जाना है. 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होना निर्धारित है.
कई स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या से शिक्षक अधिक हैं, जबकि कहीं स्कूलों में शिक्षक ही कम है. इस समस्या का समाधान जिले के स्कूलों में सही अनुपात के अनुसार शिक्षकों का समायोजन करके किया जाना है. स्थापना विभाग के डीपीओ एसके मंडल ने कहा कि विभाग के निर्देश पर जिले में इस प्रकार के स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है. नियोजन इकाई के अनुसार पंचायत नियोजन के शिक्षकों को पंचायत क्षेत्र में व प्रखंड नियोजन इकाई वाले शिक्षकों को प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में संख्या के अनुसार समायोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version