लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दो पक्षों में विवाद गहराया
थानाध्यक्ष की गाड़ी पर पथराव के बाद अमावां में पुलिसकर्मियों की तैनाती रजौली : बुधवार को हाट बाजार में एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में थाना क्षेत्र के अमावां गांव में दो पक्षों में विवाद गहरा गया. हाट बाजार में सब्जी की खरीदारी करने गयी 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से साथ बदसलूकी की […]
थानाध्यक्ष की गाड़ी पर पथराव के बाद अमावां में पुलिसकर्मियों की तैनाती
रजौली : बुधवार को हाट बाजार में एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में थाना क्षेत्र के अमावां गांव में दो पक्षों में विवाद गहरा गया. हाट बाजार में सब्जी की खरीदारी करने गयी 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से साथ बदसलूकी की गयी थी. इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को रोते-रोते घटना की जानकारी दी, बताया कि खलीफा मुहल्ला निवासी मोहम्म्द नइम का बेटा मोहम्मद वसीम ने उसके साथ बदसलूकी की है. इसके बाद घटना की खबर अमावां गांव के लोगों को लगते ही दोनों गुटों के लोगों में आपसी तनाव बन गया. इसके बाद मौके पर मौजूद क्षेत्र के दफादार गोपाल सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की. पर मामला को अनियंत्रित होते देख इसकी सूचना थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को दी. थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त गांव पहुंच कर आरोपित युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर जाने लगे, तो उग्र भीड़ ने थानाध्यक्ष की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया.
इसमें पुलिस वाहन का शीशा टूट गया. हालांकि, इस पथराव में किसी भी पुलिस वाले को चोटें नहीं आयी है. इस घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडेय व सीओ अशोक कुमार ने अमावां गांव पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाये रखने का अपील की है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिसकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि उक्त युवती के पिता से बातचीत कर फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है.