रजौली : प्रखंड क्षेत्र में सुबह होते ही उत्तरी हवा की रफ्तार और ओस से अधिक ठंड महसूस हो रही है. हवा की रफ्तार 10-11 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच रही है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. इससे लोगों को हाड़कांपने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर लोगों ने अलाव जलाना भी शुरू कर दिया है.
हवा के झोंके लोगों को कंपकंपी की याद दिला रही है. दिन की शुरुआत देर से हो रही है. आसमान 12 बजे तक साफ नहीं होने की वजह से न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रह रही है. आर्द्रता 60 फीसदी होने की वजह से शाम होते ही तापमान 10 डिग्री के नीचे तक पहुंच जा रही है. बादल भी 30 फीसदी तक पहुंच रही है. इससे सुबह में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. उत्तरी व पछुआ हवाओं के बहने से ज्यादा ठंड महसूस हाे रही है. सुबह लोग अपने अपने घरों में ठंड की वजह से दुबके रह रहे हैं. खासकर मजदूरों को ठंड अत्यधिक रहने से अपने कामों से वंचित रह जा रहे हैं.