10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल-कॉलेज में सिलेबस पूरा नहीं होने का डर

कमी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स नवादा नगर : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए बचे अंतिम दो महीनों में तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा नहीं होने का डर सता रहा है. स्कूलों व कॉलेजों में नियमित कक्षा नहीं होने के कारण अधिकतर विद्यार्थियों को कोचिंग व ट्यूशन […]

कमी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स

नवादा नगर : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए बचे अंतिम दो महीनों में तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा नहीं होने का डर सता रहा है. स्कूलों व कॉलेजों में नियमित कक्षा नहीं होने के कारण अधिकतर विद्यार्थियों को कोचिंग व ट्यूशन के सहारे ही नैया पार करनी पड़ रही है. स्कूलों में कई बार लगातार छुट्टियों से 10वीं के क्लास बाधित होने के कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है. इंटर के लिए शिक्षकों का अभाव स्कूल व कॉलेज दोनों जगह दिखता है. ऐसे हालत में क्लास पूरा नहीं होने की समस्या के समाधान के रूप में विद्यार्थी प्राइवेट स्तर पर तैयारी करते दिख जाते हैं.
सुबह से ही दिखती है भीड़
घने कोहरे में कोई उठे या नहीं, पर ट्यूशन कोचिंग जाने के लिए सुबह पांच बजे से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ सड़कों पर दिखने लगती है. अधिकतर कोचिंग संस्थान प्राइवेट स्कूल के साथ ही चलाये जाते हैं, ऐसे हालात में स्कूल शुरू होने के पहले ही कोचिंग का क्लास समाप्त करना होता है. सुबह साढ़े पांच से छह बजे तक कोचिंग में क्लास शुरू हो जाता है. परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों की भीड़ इन संस्थानों में दिखती है.
परीक्षा को लेकर उत्साह
पिछले वर्ष की परीक्षा में हुई कड़ाई को देखते हुए जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी के लिए उत्साह दिख रहा है. 14 फरवरी से इंटर व एक मार्च से मैट्रिक की परीक्षा की होनी है. विद्यार्थियों में पिछले बार की तरह परीक्षा के कदाचार मुक्त होने का भय है, ऐसे हालात में कोई भी विद्यार्थी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
ट्यूशन व कोचिंग में विद्यार्थियों की भीड़
स्कूल में पढ़ते छात्र.
क्या कहते हैं विद्यार्थी
परीक्षा के लिए तैयारी स्कूल के भरोसे नहीं हो सकता है. फिलहाल स्कूल में सभी चेप्टर की पढ़ाई भी नहीं हुई है. परीक्षा के लिए उपयोगी सवालों के हल कराने में कोचिंग मदद करता है.
अंकित कुमार, गांधी इंटर स्कूल
स्कूल भी हर रोज जाते हैं. साथ ही दिलीप सर के पास कैरियर प्वाइंट में तैयारी कर रहे हैं. परीक्षा को लेकर तैयारी सही तरीके से हो रहा है, आशा है बेहतर रिजल्ट आयेगा.
अभिषेक कुमार, कन्हाई इंटर स्कूल
सही तरीके से तैयारी के लिए अब स्कूल की पढ़ाई के भरोसे नहीं रहा जा सकता है. तैयारी कर रहे हैं इसमें कोचिंग वाले सर का भी सहयोग ले रहे हैं.
आयूषि कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय
स्कूल में हर बार किसी न किसी बात के लिए छुट्टी रहती है. गांव से शहर में तैयारी के लिए ही रह रहे हैं. स्कूल जाने के साथ सेल्फ स्टडी व कोचिंग की सहायता ले रहे हैं.
रीना कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें