साइबर क्राइम से निकाले दो लाख
नवादा नगर : साइबर क्राइम से दो लाख की गड़बड़ी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. नगर थाने में आवेदन देकर गोविंदपुर प्रखंड के सुघड़ी गांव के परमेश्वर यादव ने बताया है कि ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के खाता संख्या 14512121006807 में 16 सितंबर तक एक लाख 94 हजार 447 रुपये जमा किये […]
नवादा नगर : साइबर क्राइम से दो लाख की गड़बड़ी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. नगर थाने में आवेदन देकर गोविंदपुर प्रखंड के सुघड़ी गांव के परमेश्वर यादव ने बताया है कि ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के खाता संख्या 14512121006807 में 16 सितंबर तक एक लाख 94 हजार 447 रुपये जमा किये थे. इसके बाद 17 अक्तूबर से 21 नवंबर तक 52 हजार रुपये खाते में जमा किये थे. एक दिसंबर को 14 हजार व 14 दिसंबर को 15 हजार रुपये निकले थे.
इसके बाद जब बैंक में पता किये तो बैंक खाता में पहले से जमा किये हुए एक लाख 94 हजार 447 रुपये निकाले जा चुके हैं. धोखाधड़ी द्वारा सारे रुपये निकाल लिये गये हैं. 12 सितंबर को पेटीएम से पांच हजार जमा किया गया और उसी से पांच हजार निकाल लिया गया. बैंक खाते की जानकारी के लिए जब मैनेजर से बात की, तो उन्होंने किसी प्रकार से सही जानकारी देने से बचते दिखे. थाने में इस संबंध में शिकायत की गयी है.