घर में घुस कर परदा व्यवसायी की पिटाई

मामला दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार नवादा सदर : शहर के प्रसिद्ध परदा व्यवसायी विजय भदानी के घर में घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट की. गुरुवार को मारपीट की इस घटना में परदा व्यवसायी बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी व्यवसायी ने इस संबंध में पुलिस को लिखित सूचना दी है. पीड़ित व्यवसायी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 8:19 AM
मामला दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार
नवादा सदर : शहर के प्रसिद्ध परदा व्यवसायी विजय भदानी के घर में घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट की. गुरुवार को मारपीट की इस घटना में परदा व्यवसायी बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी व्यवसायी ने इस संबंध में पुलिस को लिखित सूचना दी है.
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि डीएम कोठी रोड स्थित आवास पर सुबह में बैठे थे, इसी दौरान कुछ लोग जबरदस्ती घर में घुसने का प्रयास किया. विरोध करने पर संजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद ,मतलु यादव सहित अन्य लोगों ने मारपीट की. घायल परदा व्यवसायी का इलाज स्थानीय क्लिनिक में किया गया. इस संबंध में नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआइआर की गयी है. पुलिस ने इस संबंध में एसपी के निर्देश पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version