शहर से भारी मात्रा में शराब जब्त
मिर्जापुर स्थित दलित बस्ती से शराब के उपकरण के साथ तीन लोग गिरफ्तार नवादा : पुलिस ने गुप्त सूचना पर शहर के मिर्जापुर स्थित दलित बस्ती से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. पुलिस ने छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इनमें सियाशरण मांझी, करण मांझी व मुसाफिर मांझी शामिल हैं. […]
मिर्जापुर स्थित दलित बस्ती से शराब के उपकरण के साथ तीन लोग गिरफ्तार
नवादा : पुलिस ने गुप्त सूचना पर शहर के मिर्जापुर स्थित दलित बस्ती से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. पुलिस ने छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इनमें सियाशरण मांझी, करण मांझी व मुसाफिर मांझी शामिल हैं. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
यह शहर में शराबबंदी के बाद की बड़ी सफलता मानी जा रही है. हालांकि, उक्त स्थल पर इसके पहले भी पुलिस तीन बार छापेमारी कर चुकी थी. बावजूद धंधेबाज अपने धंधे को बंद नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा कि मिरजापुर में लोग अपने घरों के पास जमीन के अंदर गड्डे खोद कर उसमें शराब के गैलन को छुपा रखा था. पुलिस ने 16 गैलन शराब के अलावा भारी मात्रा में जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण व बरतन भी जब्त की है. इस अभियान में महिला पुलिस व पैंथर पुलिस के जवान भी सक्रिय दिखे.