नवादा : बिहार के नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बंडाचक गांव में शनिवार को एक विवाहिता की हत्या कर उसके दो बच्चों के गायब करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मृतक विवाहिता चंचला कुमारी के मायके वालों का आरोप है कि उसके पति, ससुर और सास ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या किया है. उनका आरोप है कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने ही चंचला के दो बच्चों को भी गायब किया है. वारदात का खुलासा होने के बाद विवाहिता के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को नवादा के नरहट थाना क्षेत्र के बंडाचक गांव में रामेश्वर यादव के बेटे सालो यादव की पत्नी चंचला की हत्या कर दी गयी. इसके बाद उसकी 2 साल की बेटी और 4 साल के बेटे को भी लापता कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस परिवार के लोगों ने दहेज के लिए चंचला की हत्या कर दोनों बच्चों को गायब कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस परिवार ने विवाहिता की हत्या करने के बाद दोनों बच्चों को भी मार दिया है.
ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नरहट थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नरहट थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद का कहना है कि घटना के बाद से ही विवाहिता की ससुराल के लोग फरार हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया गया है, लेकिन पुलिस फरार आरोपी परिवार के साथ गायब किये गये दोनों बच्चों को तलाश करने में जुट गयी है.