250 जरूरतमंदों को मिले कंबल कंबल बांटते समाजसेवी.

नवादा : अत्यधिक ठंड ने गरीब, असहाय व बुजुर्ग का जीना दूभर कर दिया है. इस असहनीय कष्ट को देखते हुए लक्ष्य एडुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट नवादा व उससे जुड़ी संस्थाएं मॉडर्न इंगलिश स्कूल, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एडुकेशन नवादा द्वारा अंसारनगर व कमालपुर मुहल्ले में ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ अनुज कुमार ने 250 कंबल का वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:04 AM

नवादा : अत्यधिक ठंड ने गरीब, असहाय व बुजुर्ग का जीना दूभर कर दिया है. इस असहनीय कष्ट को देखते हुए लक्ष्य एडुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट नवादा व उससे जुड़ी संस्थाएं मॉडर्न इंगलिश स्कूल, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एडुकेशन नवादा द्वारा अंसारनगर व कमालपुर मुहल्ले में ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ अनुज कुमार ने 250 कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर मॉडर्न इंगलिश स्कूल के प्राचार्य जीसी दास, सुजय कुमार, मिथिलेश कुमार, कुमार गौरव, समीर सौरव, पीयूष रंजन आदि शिक्षकों ने साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता नौशाद आलम, राजेश कुमार, मोहम्मद जसीम, मोहम्मद जुबैर, अंसरुल इस्लाम, मोहम्मद एजाजुल हक सहित ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version