गरीबों की न हो हकमारी : प्रमुख
पंचायत समिति की बैठक में 6.65 करोड़ की योजनाएं पारित कौआकोल : बीआरसी में सोमवार को प्रखंड प्रमुख रीना राय की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्ष 2017-18 के लिए मनरेगा से लगभग 6 करोड़ 65 लाख रुपये की योजनाओं को पारित किया. बैठक […]
पंचायत समिति की बैठक में 6.65 करोड़ की योजनाएं पारित
कौआकोल : बीआरसी में सोमवार को प्रखंड प्रमुख रीना राय की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्ष 2017-18 के लिए मनरेगा से लगभग 6 करोड़ 65 लाख रुपये की योजनाओं को पारित किया.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रीना राय ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी पूरी तरह से पारदर्शिता बरतें एवं कार्य को धरातल पर उतारने का काम करें, ताकि गरीबों की हकमारी न हो सके. सदस्यों के अनुरोध पर मनरेगा के अनुश्रवण के लिए बीडीओ बिंदु कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया. बैठक में सदस्यों ने शिक्षा,आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य व अन्य विभागों में व्याप्त गड़बड़ियों को उठाया.
महीनों से बंद पड़े पाली पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पाली बेलदरिया का ताला अभी तक नहीं खुलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शीघ्र ही बीडीओ के निर्देश पर ताला खुलवाने की बात कही. मौके पर बीडीओ बिंदु कुमार, मनरेगा के पीओ रामेश्वर पाठक, जेइ उदय शंकर, पीएचइडी के जेइ रामाशीष बिंद, एमओ निलेश कुमार, फोरेस्टर बाके पासवान, बीइओ अरविंद कुमार भारती, बीएचओ डाॅ मनीष कुमार, मुखिया छोटेलाल यादव, हीरालाल शर्मा, सूरज कुमार, रामवृक्ष चौधरी, लीला देवी, पंचायत समिति सदस्य रेणु कुमारी, भोलेश्वर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.