विलंब से चलीं पैसेंजर ट्रेनें

नवादा कार्यालय. जिला मुख्यालय में काम करके घरों को लौटने वाले दैनिक रेल यात्रियों की मुसीबत ठंड में इजाफा होने से बढ़ गयी हैं. किऊल-गया रेलखंड पर सोमवार को चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनें घंटों विलंब से चली. 53628 डाउन व 53629 अप किऊल-गया पैसेंजर, 53616 डाउन गया जमालपुर फास्ट पैसेंजर घंटों देर से अपने आरंभ स्टेशनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 8:13 AM
नवादा कार्यालय. जिला मुख्यालय में काम करके घरों को लौटने वाले दैनिक रेल यात्रियों की मुसीबत ठंड में इजाफा होने से बढ़ गयी हैं. किऊल-गया रेलखंड पर सोमवार को चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनें घंटों विलंब से चली. 53628 डाउन व 53629 अप किऊल-गया पैसेंजर, 53616 डाउन गया जमालपुर फास्ट पैसेंजर घंटों देर से अपने आरंभ स्टेशनों से नहीं खुली थी.
स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि रैक की अनुपलब्धता के कारण पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में विलंब हुआ हैं. इससे वारिसलीगंज, काशीचक, हिसुआ, मेसकौर जैसे प्रखंडों से आनेवाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सियाशरण सिंह, मनोज कुमार, अखिलेश यादव, सुमित्रा देवी सहित बड़ी संख्या में यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेनों की समय पर चलाने की मांग की हैं.

Next Article

Exit mobile version