सदर अस्पताल में आदेश की उड़ रहीं धज्जियां
निजी एंबुलेंस चालक सदर अस्पताल परिसर में लगा रहे वाहन मरीजों से मनमाना भाड़ा वसूलने का है आरोप नवादा कार्यालय : राज्यभर में 102 एंबुलेंस वाहन कर्मचारियों के हड़ताल से निजी एंबुलेंस चालकों की चांदी कट रही हैं. इन चालकों द्वारा कमीशन लेकर मरीजों को राजधानी के निजी नर्सिंग चलानेवालों के हवाले कर दिया जाता […]
निजी एंबुलेंस चालक सदर अस्पताल परिसर में लगा रहे वाहन
मरीजों से मनमाना भाड़ा वसूलने का है आरोप
नवादा कार्यालय : राज्यभर में 102 एंबुलेंस वाहन कर्मचारियों के हड़ताल से निजी एंबुलेंस चालकों की चांदी कट रही हैं. इन चालकों द्वारा कमीशन लेकर मरीजों को राजधानी के निजी नर्सिंग चलानेवालों के हवाले कर दिया जाता हैं. यहां मरीजों के इलाज के नाम पर आर्थिक, मानसिक व शारीरिक शोषण भी किया जाता हैं. मरीजों से मनमानी भाड़ा भी वसूल कर लिया जाता हैं.
विगत दो महीनों से चल रहे सरकारी एंबुलेंसकर्मियों के हड़ताल से मरीजों को मिलनेवाली सुविधा पूरी तरह चरमरा गयी हैं. हालांकि, सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रखंडों से मरीज लाने ले जाने व जिला मुख्यालय से बड़े अस्पतालों में मरीजों को भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया जाता रहा हैं. अस्पताल परिसर में विभिन्न वार्डों के आगे पोस्टर चिपकाया गया हैं कि अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस वाहनों के लगाने पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. बावजूद शाम होते ही निजी एंबुलेंस वाहनों का जमावड़ा परिसर में लग होता हैं
.
मंगलवार को परिसर के उत्तर पश्चिम कोने पर स्थित शौचालय के पास निजी एंबुलेंस वाहन खड़ा दिखा. जब सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद को मामले की जानकारी हुई. उन्होंने सुरक्षा में तैनात सैप के जवानों को मामले की जांच करके सख्त कार्रवाई के आदेश दिया हैं.