अनोखा घूसखोर, सिगरेट के पैकेट में लेता था रिश्वत की रकम
नवादा : बिहार के नवादा जिले में विजिलेंस ने कार्रवाई कर एक अनोखे सरकारी घूसखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया है. विजिलेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के मेसकौर के बीईओ इंद्रजीत कुमार एक शिक्षक से आठ हजार रुपये रिश्वत की रकम लेने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक बीईओ ने जिले के मध्य विद्यालय […]
नवादा : बिहार के नवादा जिले में विजिलेंस ने कार्रवाई कर एक अनोखे सरकारी घूसखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया है. विजिलेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के मेसकौर के बीईओ इंद्रजीत कुमार एक शिक्षक से आठ हजार रुपये रिश्वत की रकम लेने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक बीईओ ने जिले के मध्य विद्यालय सोनपुरा मेसकौर के शिक्षक विनोदानंद सिंह से चार क्लास रूम निर्माण के लिये दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी. बीईओ की बदमाशी से तंग आकर विनोदानंद ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से 20 दिसंबर को की थी.
सूचना सही पाये जाने के बाद निगरानी विभाग ने अपना जाल बिछाया और बीईओ को आठ हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आश्चर्य की बात यह है कि इंद्रजीत कुमार सिगरेट के डिब्बे में दो-दो हजार के चार नोट रिश्वत के रूप में ले रहा था. सूत्रों के मुताबिक बीईओ रिश्वत लेने में काफी तेज था और अनोखे तरीके से घूस की रकम स्वीकार करता था. निगरानी की टीम ने छापेमारी में बीईओ के किराये के घर से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किये हैं. वहीं निगरानी को कई बैंकों के खाते भी मिले हैं, जिसमें 12 लाख और एक एकाउंट में चार लाख रुपये जमा हैं. निगरानी की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.