रजौली में हैं पांच एटीएम, पर सभी बदहाल

रजौली : रजौली में स्थित एसबीआइ की एटीएम इन दिनों स्थायी रूप से बंद रह रहा है. इससे लोगों को भारी मुश्किलें हो रही हैं. नोटबंदी की मार से पहले से ही परेशान लोगों को एटीएम भी रुला रही है. रजौली समेत दूर-दराज से आने वाले लोग बिना रुपये निकाले ही वापस लौट जाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 5:49 AM

रजौली : रजौली में स्थित एसबीआइ की एटीएम इन दिनों स्थायी रूप से बंद रह रहा है. इससे लोगों को भारी मुश्किलें हो रही हैं. नोटबंदी की मार से पहले से ही परेशान लोगों को एटीएम भी रुला रही है. रजौली समेत दूर-दराज से आने वाले लोग बिना रुपये निकाले ही वापस लौट जाते हैं. गौरतलब है कि रजौली बाजार में चार व एनएच-31 पर सिमरकोल में एक एटीएम है. पांच एटीएम होने के बावजूद भी सुविधाएं नदारद हैं. इनमें से एसबीआइ की एटीएम स्थायी रूप से बंद रहता है.

जब कभी बैंक वालों से पूछा जाता है तो एटीएम में खराबी रहने की बात कह कर टाल जाते हैं. ऐसा ही हाल पीएनबी की एटीएम का भी है. एटीएम तो खुली रहती है,लेकिन उसमें कैश नहीं होता. केवल दिखावे के लिए पीएनबी द्वारा एटीएम खोल दिया जाता है. इसके अलावा एक इंडिया नंबर एक का और दूसरा टाटा इंडिकैश की एटीएम है. मंगलवार को लोग इंडिया एटीएम में रुपये निकालने गये, तो उसमें केवल दो हजार के नोट थे. लिहाजा एक हजार रुपये निकालने वाले लोग बिना रुपये निकाले ही वापस लौट गये. टाटा इंडिकॉम की एटीएम में नोट ही नहीं था. इसके अलावा सिमरकोल का एटीएम भी चालू नहीं था.

Next Article

Exit mobile version