बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैठक में लिया गो रक्षा का संकल्प
Advertisement
”जात-पात का त्याग हिंदुत्व की करें बात”
बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैठक में लिया गो रक्षा का संकल्प नवादा नगर : सदर प्रखंड की सोनसिहारी पंचायत के सीतारामपुर गांव में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की. इसमें आस-पास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को […]
नवादा नगर : सदर प्रखंड की सोनसिहारी पंचायत के सीतारामपुर गांव में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की. इसमें आस-पास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को दल का सदस्य बनाया गया. सोनसिहारी पंचायत अध्यक्ष संतोष भदानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अमेरिका बिगहा, सीतारामपुर, त्रिलोकी बिगहा, बेलधार, पकरिया, भलुइंया टांड़, मंझनपुरा समेत कई अन्य गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जितू ने कहा कि गांव में जात-पात को त्याग कर लोगों को हिंदुत्व के लिए एकजुट होने की जरूरत है.
गो हत्या को लेकर क्षेत्र में हो रहे तनाव को समाप्त करने के लिए मिल कर काम करने की बात कही. उपस्थित ग्रामीणों ने गो हत्या को बंद करने के लिए संकल्प लिया, ना तो गाय को बेचेंगे और ना ही किसी गांव में गाय बेचने देंगे. गांववालों ने सामूहिक रूप से संकल्प लेकर जात-पात को खत्म करते हुए गो रक्षा व हिंदुत्व के लिए काम करने की बातें कहीं. बैठक में सीतारामपुर गांव के बजरंग दल का संयोजक धनंजय कुमार को बनाया गया. समिति में राजीव कुमार, बंटी कुमार, कैलाश यादव, राजू कुमार आदि को सह संयोजक बनाया गया. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा, गो रक्षा समिति अध्यक्ष चाणक्य कुमार मुन्ना, विनय भाई ठाकरे, सत्येंद्र वर्मा, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार व अन्य मौजूद थे. मीडिया प्रभारी पवन प्रताप ने कहा कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल का सदस्य बनाया गया तथा संकल्प दिला कर गो रक्षा करने के लिए तैयार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement