पहली महिला शिक्षिका की जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी की मांग
नवादा नगर : प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की की जयंती मंगलवार को मनायी गयी. आंबेडकर पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले सावित्री बाई फुले की तसवीर पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. राजकिशोर महथा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि समाज में शिक्षा की अलख जगाने का […]
नवादा नगर : प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की की जयंती मंगलवार को मनायी गयी. आंबेडकर पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले सावित्री बाई फुले की तसवीर पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. राजकिशोर महथा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि समाज में शिक्षा की अलख जगाने का काम सावित्री बाई द्वारा किया गया.
समाज के नीचे तबके के लोगों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ने की शुरुआत उनके द्वारा किया गया. कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार से इनके जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित किये जाने की मांग की गयी. जयंती समारोह में प्रो सुरेंद्र कुमार चौधरी, मुसाफिर प्रसाद कुशवाहा, कामेश्वर रविदास, बालदेव महथा, गोपी रविदास, रामवृक्ष मोची, उमेश बौद्ध, अरविंद कुमार, रामकृष्ण राम के अलावे कई शिक्षाविद्, छात्र व युवा मौजूद थे.