दो एटीएम चोर पकड़ाये लोगों ने की पिटाई
नवादा:एटीएम चोर गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने रंगों हाथों पकड़ा और जम कर पिटाई की. इसके बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस के हवाले लोगों ने चारों को कर दिया. घटना को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है. इधर, नगर थाना लाने के बाद दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज […]
नवादा:एटीएम चोर गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने रंगों हाथों पकड़ा और जम कर पिटाई की. इसके बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस के हवाले लोगों ने चारों को कर दिया. घटना को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है. इधर, नगर थाना लाने के बाद दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस पूरी घटना की जानकारी जब नगर थाने से लेने के लिए फोन किया गया, तो वहां के कर्मचारी कुछ भी बताने से इनकार कर गये. मजे की बात तो यह है कि स्टेशन पर एटीएम चोर की धुनाई लोगों द्वारा की जा रही थी और नगर थाने के अधिकारी नगर भवन में नृत्य का आनंद ले रहे थे. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार कर अपराधियों के बारे में नाम पता की जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर लगे एसबीआइ के एटीएम से दोनों चोर वहां आने वाले ग्राहकों को ठगने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे हेरफेर करते पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई शुरू हो गयी.