नवादा : बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत फुलवाड़िया जलाशय के निकट पुलिस ने आज दो कट्टर नक्सलियों को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फुलवाड़िया जलाशय के समीप से पुलिस ने दो नक्सलियों जवाहर मांझी और कर्म यादव को आज गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों की लूट और एक ठेकेदार जिसने रंगदारी देने से इनकार किया, के कई वाहनों में आग लगाने के मामलों में तलाश थी.