शहर से बाइक रैली निकली, बना कारवां
नवादा कार्यालय : रविवार की सुबह 10 बजे का समय. छुट्टी के बावजूद समाहरणालय में आला अधिकारियों की गहमागहमी. सैकड़ों जवान, व्यवसायी, बुद्धिजीवी व प्रशासनिक कर्मचारी अपनी बाइक पर बैठे हरी झंडी के इंतजार में खड़े थे. एकाएक एसपी विकास बर्मन चमचमाती होंडा शाइन पर नजर आये. इनका साथ निभाया डीएम मनोज कुमार ने. डीएम […]
नवादा कार्यालय : रविवार की सुबह 10 बजे का समय. छुट्टी के बावजूद समाहरणालय में आला अधिकारियों की गहमागहमी. सैकड़ों जवान, व्यवसायी, बुद्धिजीवी व प्रशासनिक कर्मचारी अपनी बाइक पर बैठे हरी झंडी के इंतजार में खड़े थे. एकाएक एसपी विकास बर्मन चमचमाती होंडा शाइन पर नजर आये. इनका साथ निभाया डीएम मनोज कुमार ने. डीएम के बाइक के पीछे बैठते ही बाइक का कारवां निकल पड़ा जमुई बॉर्डर की तरफ. कभी पीछे, कभी आगे चलती बाइकों के बीच डीएम व एसपी की जुगलबंदी से लोगों में रोमांच भर आया. मौका था मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण में 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर आम जनता को जागरूक करना. शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार देश दुनिया को जागरूक कर रही है. इसमें पहले चरण में मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू किया. इसके दूसरे चरण के तहत शराबबंदी से राज्य में आये बदलाव को लेकर सरकार आशान्वित है.
लोगों में नशामुक्ति के प्रति उत्साह भी देखा जा रहा है. खास कर गांव घर की महिलाएं शराबबंदी का जबरदस्त समर्थन में कमर कस कर तैयार हैं.
समाहरणालय से निकली बाइक रैली समाहरणालय से निकली बाइक रैली में लोग विभिन्न जगहों पर शामिल होते गये. इससे निकली रैली ने एक कारवां का रूप ले लिया. लगभग डेढ़ सौ लोगों की बाइक रैली धीरे-धीरे हजार का आंकड़ा छूने लगी. रैली कादिरगंज, बाघी बरडीहा, रउआ मोड़, पकरीबरावां से होते हुए जमुई जिले के पास जिले बॉर्डर आढ़ा तक पहुंची. यहां से बाइक रैली फिर से मुख्यालय की ओर लौट आयी. रैली में शामिल लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. शराबबंदी के मुहिम में शामिल लोग इस बाइक रैली को दशकों याद रखेंगे.
लोगों ने अधिकारियों का किया स्वागत नशामुक्ति के लिए निकली रैली का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. जगह-जगह पर एकत्रित भीड़ को डीएम-एसपी ने संबोधित किया. 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में शामिल होकर इसको सफल बनाने की अपील की. नुक्कड़ सभा द्वारा रास्ते में पड़नेवाले हरेक प्रखंड की पंचायत, गांव के लोग रैली को देखने के लिए खड़े मिले.
सभी वर्गों ने रैली में निभाया साथ
बाइक रैली में डीएम-एसपी के साथ सदर एसडीओ राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह ओएसडी मुकेश रंजन, जिला जनसंपर्क व सूचना पदाधिकारी परिमल कुमार, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, सहित पैंथर मोबाइल बिहार पुलिस के जवान शामिल थे. शहर के व्यवसायी वर्ग से चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश, सत्येंद्र प्रसाद, अंबिका चौधरी, माजिद खान, नवीन कुमार सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित थे. शिक्षण संस्थानों से अमरदीप सिन्हा, सहित अन्य बुद्धिजीवी व आम नागरिक रैली में शामिल हुए.
कला जत्था शामिल, नवादा. जिला जनसंपर्क व सूचना विभाग की कला जत्था टीम रविवार को आयोजित बाइक रैली में शामिल हुई. रैली में जागरूकता रथ सबकी अगुआई कर रहा था. रैली के पूरे रास्ते में जागरूकता रथ पर सवार जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने नशामुक्ति के बाद बदले बिहार से संबंधित गीत-संगीत द्वारा रैली में शामिल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते दिखे.
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आज, नवादा. जिला प्रशासन की तरफ से जनप्रतिनिधियों के साथ मानव शृंखला को लेकर नगर भवन में बैठक आयोजित की गयी है. जिला जनसंपर्क सूचना पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया है कि नगर प्रतिनिधि, मुखिया आदि के साथ बैठक आयोजित करके 21 जनवरी को मानव शृंखला के लिए दिशा निर्देश व सहभागिता की अपील की जायेगी.
21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में आम जनता से प्रशासन सहयोग की अपील करती हैं. शराब को बंद करके सरकार ने एक बड़ी सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने का काम किया है. इससे एक सभ्य समाज के निर्माण की ओर कदम बढ़ाया गया है. 21 जनवरी को लोग अपने घरों से निकले. एक-दूसरे के हाथों को पकड़ कर मानव शृंखला बनाने में अपनी सहभागिता निभाये. बाइक रैली से लोगों में जागरूकता लाने की पहल की गयी है.
मनोज कुमार, डीएम
शराब पीना एक सामाजिक बुराई है. नशे में लोग कई अपराध को अंजाम देते हैं. शराबबंदी से अपराध की संख्या के ग्राफ में कमी आयी हैं. पिछले साढ़े आठ महीनों में नागरिकों ने भी इसे महसूस किया है. ऐसे में एक अच्छी पहल के लिए नागरिकों को भी अपना समर्थन देना चाहिए. जिला प्रशासन आपसे इस व्यापक मुहिम में सहयोग की अपील करती है. बाइक रैली द्वारा पूरे जिलावासियों को मानव शृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरणा का संदेश दिया गया है.
विकास बर्मन, एसपी