उत्सव की तरह नशामुक्ति का दें संदेश
17 जनवरी को शहर में महिलाओं छात्राओं का मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास नवादा से जमुई बॉडर तक भी मानव शृंखला का होगा पूर्वाभ्यास पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से सात निश्चय योजनाओं की दी गयी जानकारी नवादा : जन सहभागिता से ही नशामुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकता है. लोगों से मानव शृंखला में सहभागिता के […]
17 जनवरी को शहर में महिलाओं छात्राओं का मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास
नवादा से जमुई बॉडर तक भी मानव शृंखला का होगा पूर्वाभ्यास
पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से सात निश्चय योजनाओं की दी गयी जानकारी
नवादा : जन सहभागिता से ही नशामुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकता है. लोगों से मानव शृंखला में सहभागिता के लिए जिला प्रशासन अपील करती हैं. ये बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने नगर भवन में आयोजित सभी पंचायतों के मुखिया व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि नशामुक्ति अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत 21 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण कर किया जाना है. समाज की इस पुरानी बुराई को हम तभी समाप्त कर सकते हैं जब लोग स्वेच्छा से शराब छोड़ दें. डीएम ने कहा कि जब शराब पीने वाले रहेंगे ही नहीं, तब शराब के माफिया स्वत: समाप्त हो जायेंगे. यह काम सिर्फ सरकार का ही नहीं है. बल्कि हम सबका सामाजिक दायित्व है कि इस अभियान को सफल बनायें. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का समाज पर काफी प्रभाव होता है.
अपने प्रभाव का इस्तेमाल इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने में लगायें. उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि अपने-अपने पंचायतों से संबंधित निर्धारित मार्गों पर मानव शृंखला का आयोजन समारोह पूर्वक करें. इसे उत्सव का रूप देकर नशामुक्ति के पक्ष में अपनी सामाजिक अभिव्यक्ति का संदेश पूरी दुनिया को दें. 17 जनवरी को नवादा से जमुई बॉर्डर तक आयोजित मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील डीएम ने की. डीएम ने बताया कि माल गोदाम रेलवे गुमटी से इंदिरा चौक, सदर अस्पताल, प्रजातंत्र चौक, समाहरणालय, प्रसाद बिगहा, भगत सिंह चौक से होते हुए सर्किट हाउस तक महिलाओं व लड़कियों की विशेष मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा, इसमें पदाधिकारियों, कर्मियों, व्यवसायियों की पत्नी सहित काफी संख्या में छात्राएं व महिलाएं शामिल होंगी.
उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास से हमें तैयारियों को अंतिम रूप देने में काफी सुविधा होगी. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी एक स्वर में हाथ उठा कर मानव शृंखला के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कहीं.
पांच कलस्टर सेंटर बनाये गये इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवादा से जमुई बॉर्डर तक मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास में पांच कलस्टर सेंटर बनाये गये हैं. अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी निर्धारित मार्गों व उससे जुड़े पंचायतों के साथ आस-पास के पंचायतों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी. उन्होंने कहा कि अपने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय कर, किस रूट के लिए कहां इकट्ठा होना है, इसकी जानकारी प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने कहा कि दोपहर 12:15 से 01:00 बजे तक मानव शृंखला कायम रहेगा, परंतु शृंखला के निर्माण हेतु अपने निर्धारित स्थान पर कम से कम एक दो घंटे पहले ही पहुंच जायेंगे.
जनप्रतिनिधियों को दी जानकारी इसके पहले उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, हर घर तक पक्की गली-नली, सरकार की निश्चय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी. जिले की तीन पंचायत मलिकपुर नेमदारगंज, हड़िया व रेवड़ा जगदीशपुर के मुखिया ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने पंचायतों को सभी के सहयोग से खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने अपने अनुभवों को उपस्थित जनप्रतिनिधियों से खुल कर साझा किया. डीएम मनोज कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों की सहमति के उपरांत 16 अप्रैल तक जिले की 50 और पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा, जिसका सभी ने हाथ उठा कर एक स्वर में समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जो भी मुखिया अपने पंचायत को निर्धारित अवधि में खुले में शौच से मुक्त करने हेतु पूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे, उस पंचायत का चयन जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में कर लिया जायेगा.
डीएम ने कहा कि अब तक के अनुभवों से यह स्पष्ट हो गया है कि जब लोग जागरूक हो जायेंगे तथा शौचालय के महत्व को समझेंगे तो निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को घर-घर जाकर लोगों को शौचालय निर्माण के महत्व के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने की अपील की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, निदेशक डीआरडीए वीणा प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश रंजन, अखिलेश कुमार, डीटीओ ब्रजेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मुखिया सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.