खिलाड़ियों का रहेगा जलवा, छात्राएं बनायेंगी रंगोली
खिलाड़ी, कलाकार स्काउट्स एंड गाइड्स निभायेंगे भूमिका नवादा नगर : 21 जनवरी को नशाबंदी के समर्थन में बननेवाली मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर बुधवार को कई कार्यक्रम हुए. मुख्य व उप मार्ग के लगभग तीन सौ किलोमीटर के दायरे में मानव शृंखला बनायी जायेगी. जिला मुख्यालय में प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों पर सवार कला […]
खिलाड़ी, कलाकार स्काउट्स एंड गाइड्स निभायेंगे भूमिका
नवादा नगर : 21 जनवरी को नशाबंदी के समर्थन में बननेवाली मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर बुधवार को कई कार्यक्रम हुए. मुख्य व उप मार्ग के लगभग तीन सौ किलोमीटर के दायरे में मानव शृंखला बनायी जायेगी. जिला मुख्यालय में प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों पर सवार कला जत्था को रवाना करने के साथ ही मोटरसाइकिल यात्रा, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक तथा जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों से मदद लेने के साथ ही कला, खेल, साहित्य आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है.
दो हजार खिलाड़ी होंगे शामिल
जिले के दो हजार से अधिक खिलाड़ी आइटीआइ मैदान में 21 जनवरी को खेल ड्रेस में इकट्ठा होकर अपने करतब दिखायेंगे. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने बुधवार की सुबह 500 सौ से अधिक खिलाड़ियों से बातचीत कर मानव शृंखला को सफल बनाने में भागीदारी निभाने की अपील की.
स्काउट्स एंड गाइड्स संभालेंगे जिम्मा
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मानव शृंखला को बेहतर बनाने के लिए स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट मौजूद रहेंगे. लाेगों को कतारबद्ध करने में भी वह सहयोग करेंगे. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण शिविर में इसका प्रैक्टिस कराया गया है.
कला जत्था रवाना
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ ही जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान व अन्य संस्थाओं द्वारा कलाकारों की टीम नशाबंदी के समर्थन में मानव शृंखला बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से साक्षरता के प्रशिक्षित कलाकारों का दल नगर के विभिन्न भागों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से मानव शृंखला में शामिल होने की अपील कर रहा है.
आकर्षक होगा मैदान
आइटीआइ मैदान को नया रूप देने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. 21 जनवरी को मैदान यह मैदान आर्कषक दिखेगा. इसे रंगोली से सजाने के साथ ही मानव की कड़ी जोड़ कर विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं नारे लिखने के साथ ही नशामुक्त बिहार तथा बिहार का नक्शा बनाने का काम किया जाना है. विभिन्न स्कूलों के छात्राओं को इसके लिए जिम्मा दिया गया है.
निकाली गयी जागरूकता रैली
प्राचार्य सीताराम ठाकुर के निर्देश पर शिक्षकों के साथ ही प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं जागरूकता रैली में शामिल हुईं. लोगों ने कहा कि शराब को प्रतिबंधित करके समाज में नयी जागृति लाने का काम किया गया है. मौके पर सुरेश प्रसाद, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, विमल कुमार,चंद्रशेखर कुमार, प्रशिक्षु पंकज कुमार, ऋचा शर्मा, प्रदिता कुमारी, संतोष कुमार, प्रभात कुमार, भोला पासवान, वारिक खान, महेश चौधरी आदि थे. ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल डोभरा में निदेशक वेदप्रकाश के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी.