ढोल-बाजे के साथ पहुंचे लोग
पकरीबरावां : पकरीबरावां में मानव शृंखला को लेकर उत्साह दिखा. लोगों ने कहा कि ऐसी शृंखला कभी नहीं दिखीं. रोहुआ गांव से आढ़ा मोड़ तक शृंखला बनायी. लोग ढोल-बाजे व डीजे के साथ पहुंचे. मानव शृंखला की समाप्ति के बाद लोगों ने ताली बजा कर इसकी सफलता पर खुशी जतायी. डाकबंगला के पास जदयू के […]
पकरीबरावां : पकरीबरावां में मानव शृंखला को लेकर उत्साह दिखा. लोगों ने कहा कि ऐसी शृंखला कभी नहीं दिखीं. रोहुआ गांव से आढ़ा मोड़ तक शृंखला बनायी. लोग ढोल-बाजे व डीजे के साथ पहुंचे. मानव शृंखला की समाप्ति के बाद लोगों ने ताली बजा कर इसकी सफलता पर खुशी जतायी. डाकबंगला के पास जदयू के वरीय नेता इकबाल हैदर खां मेजर, अधिवक्ता केके चौधरी, ललन चौहान, प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद, मो जावेद, तारिक अनवर, अषोक सिंह, औरंगजेब मलिक,
नगीना चौरसिया सहित अन्य ने मानव शृंखला को पूरी तरह सफल बताया. जदयू के वरीय नेता अनिल कुमार सिंह ने सैकड़ों प्रतिभागियों को मिनरल वाटर का बोतल दिया. एसबीआइ की ओर से ब्रांच मैनेजर कमलेश कुमार ने एक हजार बच्चों को पेन देकर उत्साहित किया. कई सामाजिक संगठनों ने प्रतिभागियों को फल व बिस्कुट दिये. एसडीपीओ रामपुकार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता मंजूषा चंद्रा, बीडीओ रवि जी, सीओ राजेश रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अरविंद कुमार ने मानव शृंखला का जायजा लिया.