अनोखा रहा नवादा-जमुई सीमा का नजारा

धमौल : मद्य निषेध अभियान को गति देने को लेकर राज्य सरकार द्वारा मानव शृंखला का निर्माण धमौल थाना क्षेत्र में पूर्णतः सफल रहा. लोगों ने हाथ से हाथ जोड़ कर शराबबंदी के मुहिम के समर्थन में अपना साथ को दोहराया. इस दौरान प्रशासनिक सहयोग उपेक्षित रहा. बावजूद लोगों ने हौसला बुलंद होकर राष्ट्रव्यापी शराबबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 5:17 AM

धमौल : मद्य निषेध अभियान को गति देने को लेकर राज्य सरकार द्वारा मानव शृंखला का निर्माण धमौल थाना क्षेत्र में पूर्णतः सफल रहा. लोगों ने हाथ से हाथ जोड़ कर शराबबंदी के मुहिम के समर्थन में अपना साथ को दोहराया. इस दौरान प्रशासनिक सहयोग उपेक्षित रहा. बावजूद लोगों ने हौसला बुलंद होकर राष्ट्रव्यापी शराबबंदी मुहिम को सफल बनाने को लेकर प्रोत्साहित दिखे. 10:30 बजे से ही लोग अपने-अपने कार्य स्थलों पर पहुंचने लगे.

इस मुहिम में थाना क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के बच्चे विभिन्न विभागों के कर्मचारी व पदाधिकारी तथा आम जनों ने भी मानव शृंखला में अपनी सहभागिता दिखायी. इस दौरान नवादा-जमुई की सीमा का दृश्य ही अनोखा रहा. दोनों जिला के लोगों ने हाथ जोड़ कर सरकार के शराबबंदी के मुहिम का समर्थन किया. मौके पर धमौल पंचायत के मुखिया लक्ष्मीनारायण साव, सरपंच उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व उपमुखिया जमाल जी, पूर्व उपप्रमुख गजाधर यादव, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, संतोष कुमार वर्णवाल, अमरनाथ वर्णवाल, अरुण कुमार, राजकुमार शर्मा, जैनुल आबदीन, रेणु कुमारी, श्रवण कुमार पांडेय, अशरफ हुसैन अंसारी व कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version