मछंदरा जलप्रपात पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

सेखोदेवरा जेपी आश्रम पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आश्रम परिसर की चहारदीवारी के निर्माण का दिया आश्वासन कौआकोल : सूबे के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नक्सलग्रस्त क्षेत्र कौआकोल के मछंदरा जल प्रपात को शीघ्र ही बिहार के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. वे मछंदरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:38 AM

सेखोदेवरा जेपी आश्रम पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

आश्रम परिसर की चहारदीवारी के निर्माण का दिया आश्वासन
कौआकोल : सूबे के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नक्सलग्रस्त क्षेत्र कौआकोल के मछंदरा जल प्रपात को शीघ्र ही बिहार के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. वे मछंदरा जल प्रपात तक की सड़क का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने शीघ्र ही मछंदरा जलप्रपात तक जानेवाली सड़क को बनवाने की बात कहीं. इसके पहले मंत्री ने जेपी आश्रम सेखोदेवरा का भ्रमण किया. ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मंत्री ने जेपी निवास का
अवलोकन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जेपी की कर्मस्थली सेखोदेवरा को पर्यटक के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा के कार्यान्वयन पर शीघ्र ही अमल किया जायेगा. मंत्री ने सेखोदेवरा आश्रम की पौधशाला में तैयार किये जानेवाले पौधों की सिंचाई के लिए सरकारी स्तर से व्यवस्था करने की बात कही. आश्रम परिसर की चहारदीवारी के निर्माण के लिए जल्द ही राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया. मौके पर विधान पार्षद सलमान रागीव, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रदीप महतो, नगर पर्षद अध्यक्ष इजहार रब्बानी, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामाश्रय सिंह, डीएसपी रामपुकार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुमन, बीडीओ बिंदु कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पीओ रामेश्वर पाठक, एमओ निलेश कुमार, रामबालक यादव, भोलेश्वर प्रसाद, सुशील कुमार व कई लोग मौजूद थे.
नरहट. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार का नरहट मैदान पर रविवार को जदयू समर्थकों ने भव्य स्वागत किया गया. जदयू जिला संगठन सचिव मंजूर आलम ने अपने समर्थकों के साथ मंत्री का स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया. प्रभारी मंत्री ककोलत में एक कार्यक्रम बाद नरहट के रास्ते लौट रहे थे. जदयू नेता व कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी पहले मिल चुकी थी. इस लिए सैकड़ों समर्थक इंतजार में सड़क पर खड़ा थे. प्रभारी मंत्री का काफिला नरहट मैदान पर पहुंचा, तो समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर जदयू प्रखंड प्रवक्ता महताब आलम, संजर आलम, जदयू उपाध्यक्ष उमेश अदरखी, मुनि जी, पिंटू सिंह, धर्मेंद्र साव, माजिद आलम, रामबालक व सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. शेखपुरा बाजार में भी जदयू प्रखंड अध्यक्ष हामिद मुखिया की अगुवाई में समर्थकों ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version