जम्मू कश्मीर में झारखंड टीम से दिखायेंगे प्रतिभा
जम्मू कश्मीर में झारखंड टीम से दिखायेंगे प्रतिभा खुशी. अंडर 19 क्रिकेट में हिसुआ के दो खिलाड़ियों का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सात से 11 फरवरी तक आयोजित होगा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रभात खबर द्वारा नवादा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 में अभिषेक रंजन ने किया था बेहतर प्रदर्शन हिसुआ : […]
जम्मू कश्मीर में झारखंड टीम से दिखायेंगे प्रतिभा
खुशी. अंडर 19 क्रिकेट में हिसुआ के दो खिलाड़ियों का चयन
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सात से 11 फरवरी तक आयोजित होगा क्रिकेट टूर्नामेंट
प्रभात खबर द्वारा नवादा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 में अभिषेक रंजन ने किया था बेहतर प्रदर्शन
हिसुआ : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अंडर 19 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हिसुआ के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. दोनों सात से 11 फरवरी तक जम्मू कश्मीर में होनेवाले टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का परचम लहरायेंगे. हिसुआ के पांचू खनखनापुर निवासी मोहम्मद सईद आलम व इमराना सईद के पुत्र अरसलान सईद और श्रीकृष्ण नगर, बढ़ही बिगहा के गोरेलाल सिंह व नीलम कुमारी के पुत्र अभिषेक रंजन का झारखंड टीम के लिए चयन हुआ है. अरसलान सईद को कप्तान बनाया गया है,
जबकि अभिषेक रंजन का खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ है. दोनों टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जम्मू कश्मीर रवाना हो चुके हैं. खेलप्रेमी वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद इमरान, सईद अनवर, मेराज अहमद, महसूद आलम, सुनील कुमार सहित नगर के दर्जनों लोगों ने बधाई दी.
गली-मुहल्ले से खेलते हुए निखरी अरसलान की प्रतिभा
गली-मुहल्लों में खेलते हुए अरसलान क्रिकेट के अंडर 17 व 19 के कप्तानी तक पहुंचा. टीएस कॉलेज के मैदान में शाम को भी दोस्तों के सात जमकर बॉलिंग व बैटिंग का पारी जमती थी. अक्तूबर 2016 में छत्तीसगढ़ में आयोजित 16 राज्यों के अंडर 17 में भी अरसलान ने टीम की कप्तानी की थी और बेहतर किया था. इसी के आधार पर इसे फिर मौका मिला. अरसलान के इस मुकाम तक पहुंचाने में झारखंड क्रिकेट के स्टेट सेक्रेट्री सारजन सिंह व झारखंड टेनिस क्रिकेट के अंडर 19 के कप्तान चंदन कुमार पांडेय का योगदान काफी मिला है. चंदन कुमार पांडेय भी हिसुआ के कचहरी रोड निवासी उमेश पांडेय का पुत्र है, जो इन दिनों क्रिकेट में बेहतर कर रहा है. झारखंड स्टेट टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव सर्जन सिंह ने बताया कि एसजीएफआइ अंडर 19 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दोनों का चयन हुआ है. दोनों में पहले से प्रतिभा थी. प्रतिभा के बल पर ही दोनों को चयन हुआ है. जम्मू कश्मीर में सात से 11 फरवरी तक टूर्नामेंट हैं, जिसमें प्रदेश स्तरीय 16 टीमें हिस्सा लेंगी. अभिषेक रंजन ने प्रभात खबर द्वारा नवादा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 में बेहतर किया था. हिसुआ के दोनों जोड़ीदार ज्ञान भारती मॉडल रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में 10वीं के छात्र हैं. दोनों के चयन से नगर में खुशी का माहौल है. खेलप्रेमियों में उत्साह है. दोनों के परिजनों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं.