नवादा : रविवार को नरहट भाजपा कार्यसमिति की बैठक गजराचातर ठाकुरबाड़ी के परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने केंद्र सरकार की चल रही कई योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर जानकारी देने की बात कही. सभी पंचायत अध्यक्ष से आजीवन सहयोग निधि की सफलता पर समीक्षा समेत संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने किसान विरोधी बिहार सरकार के विरुद्ध सोमवार को प्रजातंत्र चौक पर महाधरना को सफल बनाने के लिए प्रखंड के कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की.
इस मौके पर पवन गुप्ता, विधान सभा प्रभारी कृष्णनंदन पासवान, हिसुआ के पूर्व महामंत्री दिनेश चंद्र साव, हिसुआ पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, रतन सिंह, विवेकानंद, उमेश प्रसाद, बौधु सिंह, सोना सिंह, परमानंद भास्कर, मुरारी मनोहर, अमित कुमार, किरण देवी व कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद प्रतिनिधि बिटु शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष स्यामा प्रसाद, पंकज कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह, जमुयारा मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, खनवां मुखिया शंकर रजक, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ मांगो सिंह को अंग वस्त्र, भगवा टोपी व माला पहना कर भाजपा के वरीय नेता रामपदारथ सिंह ने स्वागत किया. पंचायत चुनाव में निर्वाचित भाजपा के कई पंचायत प्रतिनिधियों को माला पहनाकर उमाकांत सिंह, दयानंद सिंह, परमानंद भास्कर, टुनटुन सिंह ने स्वागत किया.