ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, गुस्साये ग्रामीणों ने की सड़क जाम
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर लीलाबिगहा व गोपालपुर के बीच रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक की पहचान हाजीपुर पंचायत स्थित मय निवासी स्व दुखी सिंह के पुत्र संजय सिंह के रुप […]
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर लीलाबिगहा व गोपालपुर के बीच रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक की पहचान हाजीपुर पंचायत स्थित मय निवासी स्व दुखी सिंह के पुत्र संजय सिंह के रुप में की गयी. जानकारी के अनुसार, संजय नालंदा जिले के बर्दमान महावीर मेडिकल कॉलेज पावापुरी जाने के लिए निकला था.
मेन रोड पर आने के बाद वाहन की कमी के चलते नवादा की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर रुकवा कर बैठ गया. परंतु कुछ ही दूर आगे पहुंचते ही चालक अपना नियंत्रण पूरी तरह खो दिया. इस कारण ट्रैक्टर सड़क के नीचे पलट गया और युवक की दब कर मौत हो गयी. मौके से ट्रैक्टर चालक व एक अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा. परिजनों के अनुसार उक्त मेडिकल कॉलेज में वह गार्ड के पद पर पदास्थापित था. इधर, अधिकारी सड़क दुर्घटना की खबर सुनते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को संभाला. घटना स्थल पर मृतक की पत्नी रिंकू देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, श्रीकांत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच कर लोगों को समझाया.