11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेठ सागरमल कॉलेज में नकल करने के आरोप में 32 छात्राएं निष्कासित

पांच संस्थानों का परीक्षा केंद्र है सागरमल कॉलेज परीक्षा से निष्कासित छात्राओं को थाना लाकर वसूला गया जुर्माना नवादा नगर : इंटर परीक्षा में गुरुवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में सेठ सागरमल महिला कॉलेज से नकल करते हुए 32 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन के साथ ही […]

पांच संस्थानों का परीक्षा केंद्र है सागरमल कॉलेज

परीक्षा से निष्कासित छात्राओं को थाना लाकर वसूला गया जुर्माना
नवादा नगर : इंटर परीक्षा में गुरुवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में सेठ सागरमल महिला कॉलेज से नकल करते हुए 32 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन के साथ ही अन्य अधिकारियों ने एक साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर कदाचार में लिप्त परीक्षार्थियों को पकड़ा. इस परीक्षा केंद्र पर इंटर स्कूल चंडीनावां, आरकेबी इंटर स्कूल गीतानगर, जेएलएन कॉलेज चंडीनावा, इंटर बीएसएस चांदीपुर सौर, महावीर मुंडेश्वरी इंटर स्कूल उपरावां संस्थानों के परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. लड़कियों के लिए बनाये गये इस परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी चिट पुरजे की मदद से कदाचार करते हुए प्रश्नों का हल लिख रही थी.
चिट के साथ पकड़ी गयीं लड़कियों को परीक्षा से निष्कासित करने के साथ ही नगर थाने लाया गया, जहां सभी को बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत दो-दो हजार रुपये जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा गया. जिला स्तर पर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. एक ही परीक्षा केंद्र से एक साथ 32 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है. डीएम मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्र के सीएस इंटर विद्यालय ओहारी के प्राचार्य यमुना प्रसाद के साथ ही कदाचार को बढ़ावा देने में दोषी अधिकारी, वीक्षक आदि से स्पष्टीकरण मांगा है.
पुलिस ने बरती सतर्कता सेठ सागरमल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र में जांच के दौरान बड़ी संख्या में नकल के आरोप पकड़ायी छात्राओं को नगर थाने तक लेकर आने के लिए प्रशासन ने सख्ती के साथ सतर्कता भी बरती. पुरानी जेल रोड की सड़क को दोनों तरफ से पूरी तरह खाली करा लेने के बाद पुलिस वाहन में परीक्षा केंद्र से बारी-बारी से नकलचियों को गाड़ी में बैठाने के बाद थाने लायी. लगभग साढ़े 12 बजे के पहले हुए जांच में सभी परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था. कॉलेज परिसर में डीएम, एसपी के साथ ही जिले के अन्य अधिकारी कैंप करके दूसरी पाली की परीक्षा को शुरू कराया.
स्तब्ध रहे परीक्षार्थी परीक्षा में नकल करनेवाले परीक्षार्थियों को इतनी बड़ी संख्या में पकड़ाते देख कर दूसरे परीक्षार्थी भी स्तब्ध थे. परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में सख्ती के साथ जांच करके नकल करनेवाली लड़कियों को पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद माफी के लिए अनुनय विनय कर रोती-बिलखती छात्राओं को देख कर दूसरी छात्राओं में भी डर का माहौल देखा गया. करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी परीक्षा केंद्र पर डटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें